पाकिस्तान में एक और आतंकी की हत्या, जैश आतंकी तारिक रहीम को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, मसूद अजहर का था करीबी
#maulana_rahimullah_tariq_shot_dead_in_pakistan_karachi
पाकिस्तान में एक बार फिर एक आतंकी की हत्या हुई है। इस बार अज्ञात हमलावरों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मौलाना तारिक रहीम उल्लाह तारिक को ढेर किया है।मारा गया मौलाना तारिक रहीम उल्लाह जैश के संस्थापक मसूद अजहर का करीबी बताया जा रहा है। घटना के समय मौलाना तारिक भारत विरोधी एक रैली में हिस्सा लेने जा रहा था।इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे गोलियों से भून दिया।बता दें कि पिछले सप्ताह लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का करीबी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी भी पाकिस्तान के बाजापुर में अज्ञात हमलावरों की गोली का निशाना बन गया था। पाकिस्तान में इस साल मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या अब एक दर्जन के पार पहुंच गई है।
तारिक पाकिस्तान का एक मशहूर मौलाना था जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती थी। मौलाना जिस सभा में शामिल होने के लिए जा रहा था, वह कराची के ओरंगी टाउन में आयोजित हो रही थी। इस रैली में भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के टॉप आतंकवादी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। रैली में हजारों भारत विरोधियों की भीड़ थी। इस रैली में शामिल होते ही मौलाना तारिक रहीम उल्लाह को भीड़ में मौजूद किसी अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि गोली बेहद करीब से मारी गई है।
पुलिस मौलाना तारिक को गंभीर हालत में अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने मौलाना को मृत घोषित कर दिया। गोली मौलाना के सिर में मारी गई है। पाकिस्तान की पुलिस ने इस घटना को टारगेट किलिंग माना है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है। हालाँकि अभी तक पुलिस किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
बता दें कि पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड एवं उनके सहयोगी लगातार मारे जा रहे हैं।पाकिस्तान में इस साल की शुरुआत से टारगेट किलिंग का दौर चल रहा है। अभी तक करीब 12 दुश्मनों को अज्ञात हमलावर ढेर कर चुके हैं। ऐसा भी नहीं है कि आईएसआई, इन आतंकियों को महफूज रखने का प्रयास नहीं कर रही। इसके बावजूद आतंकी, अज्ञात हमलावरों का निशाना बन रहे हैं।हालांकि आईएसआई की तरफ से ऐसा आरोप लगाया जाता है कि इन सब हत्याओं के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है।
इस महीने इस तरह की यह तीसरी हत्या है। 10 नवंबर को अकरम गाजी को मार दिया गया जबकि पांच नवंबर को लश्कर कमांडर ख्वाजा शाहिद का कटा हुआ सिर एलओसी के पास मिला।इस साल मार्च में हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उससे पहले फरवरी में अज्ञात बंदूकधारियों ने बंदरगाह शहर कराची में अल-बद्र मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसे पुलिस ने एक टारगेट किलिंग बताया था। इस साल की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के टॉप कमांडर के रूप में काम करने वाले कश्मीरी आतंकी ऐजाज अहमद अहंगर की अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में हत्या हुई थी। बताया गया था कि उसे तालिबान ने मार दिया था।
Nov 13 2023, 16:12