वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टकराएगी भारतीय टीम, जानें वानखेड़े में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
#semifinal_at_wankhede_stadium_india_vs_new_zealand_world_cup_2023
भारतीय टीम ने लगातार 9 मैच जीतकर शानदार फॉर्म के साथ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े मैच में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 की लीग स्टेज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सभी 9 मैच जीत लिए। अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रनों से हराया। टूर्नामेंट के हर मैच में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वही न्यूजीलैंड, जिसने पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ही बाहर किया था।
टू्र्नामेंट के नियमों के मुताबिक, लीग मैचों की समाप्ति के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम इंडिया का मुकाबला चौथे नंबर पर रही न्यूजीलैंड टीम से होगा। यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 15 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
यह 8वीं बार होगा जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल रही होगी। 13 वर्ल्ड कप में 8 बार सेमीफाइनल खेलना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि बीते वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया की सफलता का प्रतिशत कम रहा है। पिछले 7 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया महज 3 मुकाबले जीत पाई है और 4 मैचों में उसे हारकर बाहर होना पड़ा है। यानी जीत का प्रतिशत 43 ही है।
बुधवार 15 नवंबर को वानखेडे स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने 12 साल पहले वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस बार ये मैदान खिताब की दिशा में एक अहम कदम होगा। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने वानखेडे में एक मैच खेला भी था, जिसमें 2011 की ही रनर-अप श्रीलंका को सिर्फ 55 रन पर ढेर कर 302 रन से जीत दर्ज की थी। उस प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया मजबूत दावेदार है लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं है।
दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम पर भारत ने आज तक एक भी सेमीफाइनल मुकाबला नहीं जीता है।1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने पहली बार वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जीता था। 4 साल बाद हुए वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर खिताब के दावेदार के रूप में उतरा लेकिन उसका सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया। इंग्लैंड ने वानखेडे में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 35 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।2 साल बाद नेहरू कप का सेमीफाइनल वानखेडे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा।2016 में वेस्टइंडीज टीम ने एक बार फिर भारत को सेमीफाइनल में हराया। टूर्नामेंट था टी20 वर्ल्ड कप और स्टेडियम था वानखेडे। आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत ने आज तक वानखेडे स्टेडियम में किसी भी फॉर्मेट में खेले गए सेमीफाइनल मैच को नहीं जीता है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बात करें तो भारत अभी तक एक बार सेमीफाइनल जीता है और एक बार हार मिली है।
Nov 13 2023, 12:02