पटाखों पर था बैन, फिर भी खूब हुई आतिशबाजी, अब दिल्ली-एनसीआर में हर तरफ धुआं-धुआं
#delhi_ncr_after_diwali_know_today_aqi
देश की राजधानी दिल्ली में दीपावली के बाद एक बार फिर एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में दीपावकी के बाद की सुबह यानी सोमवार को सुबह होते ही धुंए की चादर देखने को मिली। दिल्ली में प्रदूषण ने बीते कई दिनों से हालात खराब कर रखी है। बीते दिनों हुई बारिश ने राजधानी को प्रदूषण से थोड़ी राहत तो दी लेकिन अब दिवाली के बाद क्षेत्र की आबो हवा एक बार फिर से गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर फिर से धुआं दिखाई पड़ने लगा है।दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई। शाम ढलते ही धूम धड़ाका शुरू हुआ और देर रात तक लोग सड़कों पर आतिशबाजी करते रहे। इससे रविवार की देर रात को ही वातावरण धुआं धुआं हो गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबित, सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, जबकि बहुत से इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 है। दिल्ली के अलग-अलग स्टेशन्स में AQI 500 के पार दर्ज किया गया है।सीपीसीबी के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा।
दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के दृश्यों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है। इस कारण लोगों को एक बार फिर से घर से बाहर निकलने और सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। कई जगह प्रदूषण बढ़ने से लोगों ने आंख में जलन और सांस लेने में तकलीफ की भी शिकायत की।
शुक्रवार को हुई बारिश और शनिवार को चली तेज हवाओं के चलते रविवार को राष्ट्रीय राजधानी की हवा में काफी सुधार दर्ज किया गया था। रविवार की सुबह हवा की गुणवत्ता सुधरकर AQI 200 के आसपास तक पहुंच गई थी। ऐसा बीते आठ 8 में पहली बार था, जब दिल्ली की हवा इतनी साफ मिली थी, लेकिन जैसे ही शाम हुई और लोगों ने दिवाली के दीये जलाने के बाद आतिशबाजी शुरू की, दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब हो गई।
Nov 13 2023, 11:18