/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png StreetBuzz *बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार, पटाखे के 107 पैकेट किये जब्त* Rajasthan
*बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार, पटाखे के 107 पैकेट किये जब्त*

राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र के ग्राम बोहत में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पटाखे के 107 पैकेट जप्त किए।

मांगरोल थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूंथ चेकिंग व जुआ सट्टा स्मैक अवैध शराब आदि की रोकथाम के लिए मय जाप्ता गश्त ईश्वरपुरा, भटवाडा, बोहत के लिए रवाना हुआ। 

मुखबिर की सूचना पर बोहत गाँव में प्रेमनारायण पुत्र जानकीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी बोहत बांरा मांगरोल रोड़ पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते हुए पाया गया।

जिस पर अलग अलग पटाखों के 107 पैकेट जब्त कर मुजरिम को धारा 286 व विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

*अंता के फटाका बाजार, सब्जी मंडी , मिठाई मार्केट में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान*

अन्ता बारां राजस्थान। निर्वाचन अधिकारी दीपक महावर और स्वीप कार्यक्रम प्रभारी नीरज शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अंता के फटाका बाजार, सब्जी मंडी , मिठाई मार्केट आदि में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वीप दल सदस्य सुरभि खंडेलवाल और विकास मालव ने बताया कि दिवाली महोत्सव के उपलक्ष में इस समय आम जन की अधिक संख्या पटाखों की दुकान, मिठाई मार्केट, मेन बाजार, और शनिवार हाट, सब्जी मंडी में देखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इसके दौरान सभी व्यवसायी लोगों को मतदान की महत्ता समझाते हुए आने वाली 25 तारीख को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील करने के साथ सभी दुकानदारों से यह निवेदन किया गया कि आपकी दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को भी मतदान हेतु अपील करें और मतदान जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीप टीम का योगदान दें l

इसी के साथ मतदाताओं को वी एच ए ,केवाईसी और सी विजिल एप की जानकारी भी दी गई। सभी दुकानदारों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

*दीपावली पर्व पर अंता में छाई रौनक,बाजार में भारी भीड़, पुलिस तैनात*

लोकेंद्र सिंह हाड़ा

अंता बारां राजस्थान। दीपावली के पर्व पर ‌शनिवार को साप्ताहिक हाट व बाजार में ‌भारी भीड़ के चलते मिठाई पटाखा बाजार एवं किराना व्यापारी व सर्राफा बाजार में भी रौनक लौट आई।जिधर देखो ग्रा हको की भारी भीड़ देखी गई ।जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले खिले नजर आए।

प्राप्त जानकारी अनुसार दीपावली पर्व पर जहां कस्बे में आतिशबाजी का बाजार सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में लगा हुआ है ‌वही खरीद दारो का जमघट लगा हुआ है।

कस्बे की मिठाई की दुकानों पर सर्राफा बाजार में भी खरीद दारो की भीड़ लगी रही।

बाजार में आवागमन को व्यवस्थित करने केलिए प्र मुख चौराहे तथा भीड़ भाड़ के इलाके में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की गई है। कोटा बारां रोड पर मोटर साइकिल व चौपहिया वाहनों की रेलमपेल से बार बार जाम के हालात बने हुए हैं।

थानाधिकारी अंता महेंद्र कुमार मारू ने दुकानदारो और उपभोक्ताओं से वाहन भीड़ भाड़ के क्षेत्र में खड़े नहीं करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क रहें।

अवांछित तत्वों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे।

*अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा ने घोड़े पर बैठकर किया जनसंपर्क*

राजस्थान की बारां जिले की अंता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीना ने  थामखेड़ा,काचरी,सोरखण्ड खुर्द,सोरखण्ड कला,बड़ा हाला कुआं, देवपुरा, टारडीखेडा, पलसावा, खजुरना खुर्द,डाबरी, टारडा, बिजोरा, बूंदी,  रसखेड़ा,बटावदी गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों एवं मतदाताओं से जनसम्पर्क किया।

इस मौके पर ग्रामीणों ने मीणा को घोड़े पर बैठाकर स्वागत सत्कार किया बाद में गांव में जन संपर्क किया गया ।

*आरएलपी व एएसपी गठबंधन प्रत्याशी ने किया ग्रामीण इलाको में जनसंपर्क*

मांगरोल तहसील में आज आरएलपी व आसपा गठबंधन प्रत्याशी करामत भाई ने मांगरोल तहसील के कई गांवों का दौरा कर अपने चुनाव प्रचार के लिए संपर्क किया।

भीम आर्मी जिला कोषाध्यक्ष रामकिशन मेघवाल ने बताया की मांगरोल तहसील के बमोरी कलां में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने साफा बंधन करके स्वागत किया ।

इसके बाद लोगों से मुलाकात की और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की, बमोरी कलां गांव के बाद बालापुरा, सिमलिया आदि गांवों पहुंचकर आरएलपी के चुनाव चिन्ह निशान पर अधिक से अधिक मतदान देकर आशीर्वाद प्रदान करने के लिए जनसंपर्क किया।

इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पीयूष वर्मा, भीम आर्मी नगर उपाध्यक्ष बंटी बैरवा, अजय शेरावत, राकेश शेरावत सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

*माली समाज के अध्यक्ष एवं समाज के लोगों द्वारा माली छात्रावास परिसर में माला पहनाकर व आतिशबाजी के साथ किया स्वागत*

मांगरौल/राजस्थान।राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के आर सी टी अध्यक्ष वैभव गहलोत के मांगरोल पहुंचने पर माली समाज के अध्यक्ष एवं समाज के लोगों द्वारा माली छात्रावास परिसर में माला पहनाकर व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया ।

नगर पालिका अध्यक्ष कौशल सुमन द्वारा बताया गया कि कांग्रेस सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्य एवं मंत्री द्वारा 40 लाख रुपए की लागत से छात्रावास भवन बनाया गया ।

वहीं बाणगंगा  नदी की खुदाई चौड़ाइकरण की गई वही पास में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान स्टेडियम बनाए गए नगर में लाखो रुपए की सड़के बनाई गई ।

वैभव गहलोत ने भी माली समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि आने वाले राजस्थान के विधानसभा चुनाव और अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के लिए आपको कांग्रेस को जिताना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है इसलिए कांग्रेस की सरकार आने से आपको नई-नई योजना का लाभ मिलेगा। 

कांग्रेस की सरकार अनेक योजनाओं लागू कर चुकी है ₹500 में गैस सिलेंडर एवं बिजली में छूट दी जा रही है चिरंजीवी बीमा योजना किया जा रहा है इससे लोगों का इलाज निशुल्क हो रहा है । माली समाज के छात्रावास के कार्यक्रम में कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष महावीर पांचाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा ब्लॉक उपाध्यक्ष रामभरोस बेरवा एवंअन्य सभी माली समाज के वरिष्ठजन  समाज के लोग मौजूद रहे ।

मंच का संचालक रवि नगर द्वारा किया गया कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मलखान सिंह ,आर आई राजेंद्र शर्मा, यूथ नगर अध्यक्ष हिमांशु मुकाती आदि मौजूद रहे।

*धनतेरस पर बाजार में जमकर हुई खरीदारी, सोने के जेवर और चांदी के सिक्के की रही मांग*

बारां राजस्थान। दीपावली व धनतेरस को लेकर शुक्रवार को बाजार में खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही।

बर्तन बाजार व ज्वेलर्स की दुकानों में रौनक रही। सड़क के किनारे लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ रही। 

धनतेरस पर सर्वाधिक लोगों ने बर्तन की खरीदारी की। घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी झालरें हर किसी की पहली पसंद रही।

महिलाओं ने मिट्टी के दिये व मटकी की खरीदारी की।यहां लगे पटाखे बाजार में भी भीड़ देखने को मिली। बच्चों व युवाओं ने पटाखों की जमकर खरीदारी की।

*पुलिस ने 250 ग्राम गांजा किया बरामद*

राजस्थान के बारां जिले के मोठपुर थानाप्रभारी रविंद्र सिंह जादौन ने बताया कि गऊघाट नाका पर नाका बंदी के दौरान एफएसटी के साथ संयुक्त कार्रवाई कर महेंद्र पुत्र शिवनारायण गुर्जर निवासी बिछालस, देवेंद्र पुत्र शिवनारायण गुर्जर निवासी बिछालस,के पास से 250 ग्राम गांजा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है ।

साथ ही वारदातमें प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त किया हैं । इस दौरान थानाप्रभारी रविंद्र सिंह जादौन, हेड कांस्टेबल खैरूनिशा, कांस्टेबल सांवरमल जाट, ब्रम्हमानंद,चालक अशोक, संदीप, कपिल आदि साथ रहे। थानाप्रभारी ने बताया की अनुसंधान कवाई थानाप्रभारी रामस्वरूप मीणा को सौंपा हैं।

*आरएलपी व आसपा गठबंधन प्रत्याशी के कार्यालय का सीसवाली में हुआ उद्घाटन*

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली कस्बे में आरएलपी व आसपा गठबंधन प्रत्याशी करामत भाई के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पीयूष वर्मा द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर व बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि करके किया गया। और नगर में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिला।

इसके साथ ही ग्राम पाटुंदा में पहुंचकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर भीम आर्मी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय डागर, जिला कोषाध्यक्ष रामकिशन मेघवाल, भीम आर्मी नगर अध्यक्ष सीसवाली मुकेश भाया, उपाध्यक्ष बंटी बैरवा, जिलाध्यक्ष रैगर युवा प्रकोष्ठ दिलीप रैगर सहित कई कार्यकर्ता मोजूद थे।

*भारत निर्वाचन आयोग शशाधर नायक ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण*

मांगरोल राजस्थान/मांगरौल कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक भारत निर्वाचन आयोग शशाधर नायक ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण में कमी मिलने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। मांगरोल क्षेत्र की सीमा मध्यप्रदेश से लगे होने के कारण विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।

 उन्होंने पिछले चुनावों में हुए घटनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बूथों पर सुविधाओं के साथ ही लोगों को आश्वस्त कराया कि प्रशासन उनके साथ है।

सभी भयमुक्त होकर मतदान करें। केंद्रीय पर्यवेक्षक ने मांगरोल एसडीएम ओमप्रकाश से बूथ पर सुविधाओं के विषय मे जानकारी लेने के साथ शांतिपूर्ण व अधिक मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीम ऑफिस के कर्मचारी राजेंद्र गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।