/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, कई मामलो का किया ऑन स्पाॅट निष्पादन Nawada
जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, कई मामलो का किया ऑन स्पाॅट निष्पादन

नवादा : श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। आज की जनता दरवार में कुल 36 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। 

    

आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

    

जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से स्वयं समस्याओं बड़े धैर्य से सुने और उसको समाधान करने का आश्वासन दिया। कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिए और शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर 1 सप्ताह के अंदर निवारण करने का निर्देश दिया गया।

    

आज जनता दरबार में थाना-रोह, साकिन-रतोई के वसंती देवी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदेश कर दिलाने के संबंध में आवेदन दी। अंचल-कौआकोल, पंचायत-छनैल के दलित महिला शकुन्तला देवी ने जन वितरण प्रणाली के अनुज्ञपित पुनर्जीवित करने के संबंध में आवेदन दिया। थाना-वारिसलीगंज, ग्राम व पो0-राजापुर सौर के विनोद कुमार प्रेम ने वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत सौर पंचायत में बिना कार्यकारणी बैठक कराये लोहिया स्वच्छ बिहार के प्रवेक्षक के बहाली के संबंध में आवेदन दिया। थाना-नारदीगंज, साकिन-दरियापुर के ग्रामीण जनता टिंकु कुमार, रणजीत कुमार एवं अन्य ने आशा कार्यकर्ता के बहाली के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-काषीचक, ग्राम पंचायत-बिरगावां के कुसुम देवी ने इंदिरा आवास अधुरा निर्माण के संबंध में आवेदन उदिया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

   

आज की जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, श्री प्रषांत रमानियां वरीय उपसमाहत्र्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

24 घंटे के अंदर 37 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी :- एसपी

नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 09, नवम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, मद्य निषेध में 13 एवं अन्य गिरफ्तारी 20, कुल 37 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 126 लीटर महुआ देषी शराब 3.375 लीटर विदेषी शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 48 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 720 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 11 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 06, मोटरसाईकिल 01, 1850 लीटर महुआ शराब विनष्ट, भट्टी ध्वस्त 05 एवं शमन राषि 60 हजार 750 रू0 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। 

नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, इन मामलो का किया जायेगा निपटारा

नवादा - बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्रीमती कुमारी सरोज कीर्ति ने बताया कि दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में व्यवहार न्यायालय, नवादा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। 

जिसमें वैवाहिक एवं दाम्पत्य वादों का निस्तारण एवं सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का आपसी सुलह के आधार पर निष्पादन किया जायेगा। 

  

सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा। 

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन को लेकर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा होर्डिंग एवं फ्लैक्स और आॅडियो के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।

दीपावली और छठ को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, जानिए पूरा डिटेल

  

नवादा :- दीपावली त्योहार दिनांक 12.11.2023 एवं छठ महापर्व दिनांक 17.11.2023 को नहाय-खाय से प्रारम्भ होकर 20.11.2023 तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर पटाखा से आकस्मिक घटना के रोक-थाम हेतु जिला पदाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आदेष६ जारी किया गया है। 

उन्होंने कहा कि बिक्री हेतु अनुज्ञप्ति धारकों द्वारा संकीर्ण बाजारों गलियों एवं भीड़-भाड़ के इलाकों में पटाखों की दुकान लगायी जाती है। कही-कहीं पटाखों की बिक्री हेतु पटाखा भंडारण आवासीय क्षेत्र में अपने-अपने निवास में भी करते है, जहाँ आकस्मिक दुर्घटना होने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों का पहुँचना कठिन हो जाता है। जिसका अनुपालन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, पकरीबरावां एवं रजौली दृढ़तापूर्वक सुनिश्चित करायेंगे।     

    

उक्त अवसर पर इस तरह की घटनाओं के रोकथाम हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं रजाली/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर पकरीबरावाँ एवं रजौली दृढ़तापूर्वक सुनिश्चित करायेंगे।

1. अधिक शोर, वायु प्रदूषण एवं जनन करने वाले पटाखों के लरी/सीरिज वाले पटाखों के निर्माण/उपयोग प्रतिबंधित है।

2. 

   पटाखों की बिक्री केवल लाईसेंसवारी दुकानदारों द्वारा ही की जा जानी है। लाईसेंसधारी दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा वैसे ही पटाखों की बिक्री की जायेगी जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं एन०जी०टी० के विषयांकित आदेश के अंतर्गत मान्य है।

3. 125 डीबी से कम आवाज एवं कम धुआँ उत्सर्जित करने वाले पटाखों (हरित पटाखों) के ही निर्माण तथा बिक्री की अनुमति एन०जी०टी० द्वारा दी गई है।

 4. अवैध पटाखा बेचने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी।

 5. संकीर्ण बाजारों/गलियों एवं भीड़-भाड़ के क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री पर पूर्णतः रोक रहेगी। ऐसे स्थानों पर पटाखा विक्रेताओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

6. अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।

7. 

पटाखों का भंडारण आवासीय क्षेत्रों या निवास गृहों में नहीं होगा। यदि ऐसा पाया गया तो उनके भंडार को तुरंत सीलबंद कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

8.

 पटाखा बिक्री स्थल पर अनुज्ञप्तिधारियों को कम से कम दो पोर्टेबुल अग्निशाम यंत्र रखना अनिवार्य होगा।

9. अग्निशाम नियमों का उल्लघन करने पर पटाखा विक्रेताओं के विरुद्ध स्थानीय थाना में कानूनी कार्रवाई हेतु तुरंत सूचित किया करेंगे।

10. अवैध एवं नियम के विरुद्ध पटाखा विक्रेताओं के विरूद्ध अनुमंडल स्तर पर तुरंत छापामारी दल का गठन कर उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन किया जायेगा।

11. 

 उच्च शक्ति के पटाखों एवं आतिशबाजी के बिक्री एवं प्रयोग उच्चतम न्यायालय के पारित आदेष के आलोक में निम्नवत किया जाना है:-

(क) मान्य पटाखों का उपयोग रात्रि 08ः00 बजे से 10ः00 बजे रात्रि तक ही किया जाना है।

(ख) शांत क्षेत्र यथा अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय, जैविक उद्यान परिसर, धार्मिक स्थल अथवा प्रशासन द्वारा घोषित साइलेंस जोन में 100 मीटर के दायरे में शोर उत्पन्न करने वाले किसी भी प्रकार के पटाखों का उपयोग वर्जित है।     

    

जिला पदाधिकारी ने उक्त बिन्दुओं का अनुपालन सख्ती से किये जाने का निर्देश दिया।

मासूम लोगों से ठगी करने वाले 07 साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनवर्षा में कुछ लोगों के द्वारा एक नवनिर्मित कमरे में कुछ लोगों के द्वारा साइबर अपराध को अंजाम दिया जाता है।

ये लोग फेसबुक पर फर्जी आईडी तथा मोबाइल नंबर डाल कर भोले भाले लोगों को धनी फाइनेंस

कंपनी के नाम पर लोन दिलवाने के बहाने पैसे मांगते थे।त्वरित कार्रवाई करते हुए वारिसलीगंज थाना की टीम तथा वज्रा के द्वारा छापेमारी कर 07 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 12मोबाईल फोन ,कस्टमर डाटा 34पेज का मोबाईल नंबर एवम् पैसे लेन देन संबंधित 09 पेज का डाटा,

पकड़ाए गए अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइल जांच से व्हाट्सएप पर किए गए मैसेज की प्रति 25 पेज में तत्काल बरामद सामान को जप्त कर इनको न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध निरंतर छापामारी की जा रही है।

नवादा मे गैस एजेंसी के संचालक की बेरहमी से हत्या, इलाके में मची सनसनी

नवादा : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर तांडव मचाया है और पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गैस एजेंसी के संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। गैस एजेंसी संचालक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।

पूरा मामला नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के तेयार गांव का है, जहां राजश्री भारत गैस एजेंसी के संचालक नंदलाल प्रसाद की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने उनका शव गैस गोदाम से ही बरामद किया है और शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

वहीं, इस पूरे मामले पर रजौली DSP पंकज कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया है। जल्द ही पूरे मर्डरकेस का खुलासा होगा और अपराधी गिरफ्त में होंगे। वही पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

दीपावली और छठ को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई सख्त निर्देश

नवादा - जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व 2023 को शांतिपूर्ण मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि छठ वर्त में काफी भीड़ लगने की प्रवृत्ति रहती है, जिसके लिए भीड़ प्रबंधन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। 

  

जिले के सभी छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था संधारण, सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा, चंेजिंग रूम, पेय जल, अस्थायी शौचालय, गाड़ियों की पार्किंग, वाच टावर आदि के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश। 

  

डीएम श्री वर्मा ने कहा कि दीपावली में पटाखों की बिक्री केवल लाईसंेसधारी ही करेंगे। बिना लाईसेंस के पटाखा आदि की बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 

 

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गष्ती करते रहेंगे एवं विधि-व्यसस्था का संधारण करेंगे। सभी छठ घाटों के पूजा समिति के साथ बैठक करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। 

   

जिलाधिकारी स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन छठ व्रतियों को हर संभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन को निर्देष दिया गया कि छठ घाटों पर आवष्यक दवाओं के साथ एम्बुलेंस की व्यवसथा सुनिष्चित करेंगे। 

अग्निषमन पदाधिकारी को निर्देष दिया गया कि दीपावली के अवसर पर आगजनी की समस्या से निपटने के लिए अग्निशमन गाड़ी तैयार रखेंगे। अंचलाधिकारी नारदीगंज को स्पष्ट निर्देष दिया गया कि मोतनाजे का पानी पेयजल के लिए है, जहां पर छठ व्रत में अर्घ्य नहीं दिया जायेगा।

   

अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली में सार्वजनिक स्थलों पर जुआ आदि नहीं खेला जायेगा। इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये। जिला नियंत्रण कक्ष संचालित होगा किसी प्रकार की समस्या और सुझाव इस नम्बर पर दिया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06324-212261 है। 

उन्होंने कहा कि नवादा संवेदनसील जिला के अन्तर्गत आता है। इसलिए सभी अधिकारी सक्रिय और सजग रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे। छठ घाटों में व्यक्तियों के डूबने की समस्या नहीं हो इसके लिए आवूष्यक निर्देश अधिकारियों को दिया गया।    

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष ने अपने-अपने क्षेत्रों में पदस्थापित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से दोनों पर्वाें को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए फिडबैक लिए।। जिस छठघाट पर चार फिट से अधिक पानी होगा वहां पर तैराक और गोताखोर के साथ-साथ बैरिकैटिंग करने का निर्देश दिया गया। नवादा सदर में 46 और पकरीबरावां अनुमंडल क्षेत्र में 115 घाटों पर भगवान भास्कर की छठ पूजा की जायेगी।

अतिसंवेदनशील एवं संवेदनसील छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए अधिकारियों को कई आवष्यक निर्देष दिये। सभी छठ घाटों पर गाड़ियों के पार्किंग की व्यवसथा करने का निर्देश दिये। 

    

उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, ने कहा कि दीपावली के अवसर पर आगजनी की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठायें। सभी अग्निशमन गाड़ियों को तैयार रखें। 

   

आज की बैठक में श्रीमती अमु अमला जिला गोपनीय प्रभारी, श्री चन्द्र किशोर सिंह डीसीएलआर नवादा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ,एसडीपीओ नवादा सदर, रजौली, पकरीबरावां, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

दीपावली एवं छठ त्योहार को लेकर पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

नवादा - जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा दीपावली एवं छठ त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए नवादा जिलान्तर्गत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी का अवकाश अगले आदेश तक रद्द रहेगा। 

    

जिला पदाधिकारी ने कहा कि दीपावली त्योहार दिनांक 12.11.2023 को है एवं छठ महापर्व दिनांक 17.11.2023 को नहाय-खाय से प्रारम्भ होकर दिनांक 20.11.2023 तक मनाया जायेगा। विदित हो कि नवादा जिला साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है। 

उक्त दोनों त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से मनाये जाने हेतु व्यापक रूप से विशेष कार्यपालक दण्डाधिकारी के रूप में जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था संधारण/भीड़ प्रबंधन हेतु की जानी है। 

इसलिए सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द की जाती है। उन्होंने सभी पदाधिकारी को मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में हमसे लिखित आदेश प्राप्ति के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

डीएम और विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

*

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा नवादा ने संयुक्त रुप से रात्रि 11:30 बजे अपराहन में सदर अस्पताल का औचक निरिक्षण किए।

इस दौरान मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

रात्रि शिफ्ट में सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। उन्होंने डेंगू वार्ड, एसएनसीयू/मदर्स शेड आदि के संबंध में सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से भी उपलब्ध कराई जा रहे हैं स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई

श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें खाद्यान, आवंटन एवं वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, पर्यवेक्षण, नए-नए राशन कार्ड का निर्माण, आधार शिडिंग, सहकारिता, उज्ज्वला आदि की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर 2023 के पूर्व धान अधिप्राप्ति की सभी तैयारी पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिले में अवस्थित राईस मिलों को भौतिक सत्यापन अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को भी करने का निर्देश दिया गया

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में राईस मिलों की निबंधित संख्या 15 है। जिसको कमिटि से जाॅच की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जिला में धान का आच्छादन अधिक हुआ है। किसानों से धान अधिप्राप्ति करने के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के सभी 187 पैक्सों में मतदाताओं की संख्या की अद्यतन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहकारिता विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मियों को विभाग के आदेश के आलोक में कार्य करने का नसीहत दिये। जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अपना-अपना आवासीय पता देंगे। सभी को अपने-अपने मुख्यालय में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने जिले में बड़े-बड़े गोदाम के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। 05 हजार और 10 हजार एमटी गोदाम निर्माण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भी जमीन का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिये

प्रबंधक एसएफसी को निदेष दिया गया कि ससमय सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान पहुंचाना सुनिष्चित करें। गोविन्दपुर एमओ और सहायक प्रबंधक को नवम्बर माह का खाद्यान का निर्धारित मात्रा से कम वितरण करने के लिए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देष दिया गया। गोविन्दपुर एमओ और सहायक प्रबंधक के द्वारा मात्र 01 प्रतिषत से भी कम अनाज का वितरण किया गया है। जबकि नवादा सदर के द्वारा 47 प्रतिषत खाद्यान वितरित कर दिया गया है। इसके अलावे कौआकोल, सिरदला और मेसकौर प्रखंड के एमओ को भी कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया गया

जनवितरण प्रणाली की दुकानों का आपूर्ति निरीक्षक के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण और पर्यवेक्षण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जिले में मात्र 33 प्रतिषत दुकानों का ही निरीक्षण किया गया है। जिले में राषन कार्डाें को 80 प्रतिषत आधार षिडिंग कर दिया गया है। शत्-प्रतिषत आधार षिडिंग करने के लिए अधिकारियों को दिये कई आवष्यक निर्देष। नये राषन कार्ड बनाने के लिए 17807 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 14026़ लाभुकों को राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नये राशन कार्ड का निर्माण 30 कार्य दिवस में पूर्ण किया जाना है।

जिलाधिकारी ने सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अनुपस्थिति में सभी कार्य करने का निर्देश सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया*। उज्ज्वला कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अवषेष व्यक्तियों को भी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश कम्पनियों के प्रतिनिधि को दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी गैस कनेक्षन देने का निर्देश दिया गया। प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि गैस कनेक्शन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। इससे वातावरण के प्रदूषण में कमी आती है।

आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्रीमती अमु अमला प्रभारी गोपनीय शाखा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंधक एसएफसी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।