भारत-अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता आज, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पहुंचे दिल्ली, जानें किन मुद्दों पर होगी बात
#indiaus2plus2_dialogue
भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ सालों से एक अलग ही संबंध देखने को मिल रहा है।हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूएस यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को एक और ऊंचाई दी है। इसी क्रम में भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता आज दिल्ली में होगी। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत-अमेरिका टू प्लस टू विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार रात दिल्ली पहुंचे हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर कहा कि, पांचवीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नयी दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी गुरुवार को दिन में ही भारत-अमेरिका वार्ता में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ और विदेश मंत्री जयशंकर आज नई दिल्ली में पांचवीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का स्वागत करेंगे। यह वार्ता दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और साझेदारी को प्रगाढ़ करने पर केंद्रित होगी।
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन टू प्लस टू सुरक्षा वार्ता के लिए नई दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। दोनों नेता अपने भारतीय समकक्षों के साथ सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘टू प्लस टू’ बैठक के दौरान रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने, टेक्नोलॉजी वैल्यू चैन कॉओपरेशन और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने पर बात होगी। इस साल जून और सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका साझेदारी के भविष्य के रोडमैप को कैसे तैयार करना है, इस पर बात की। ‘टू प्लस टू’ बैठक के दौरान इसे आगे ले जाने पर बात की जाएगी। चीन से निपटने के लिए तैयार किए गए क्वाड पर भी दोनों देशों के नेता बात करने वाले हैं। जहां इस बैठक का मुख्य मकसद भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बात करना है। वहीं इसमें वैश्विक मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में रहने वाले हैं। यूरोप में चल रहा यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट में हो रहे इजरायल-हमास युद्ध पर भी बात की जाएगी। इन मुद्दों पर एक एजेंडा तैयार करने पर भी चर्चाएं चल रही हैं। इसके अलावा भारत-अमेरिका रिश्तों को कैसे मजबूत करना है, इस पर भी बात की जाएगी।
दोनों देशों के संबंध को मिलेगा नया मुकाम
यह वार्ता भारत और अमेरिका के रक्षा व विदेश संबंधों को नया मुकाम देने के लिए होने जा रही है। इससे भारत के चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। अमेरिका अब भारत का स्ट्रैटेजिक पार्टनर बन गया है। ऐसे में दोनों देशों के संबंधों में लगातार गहराई और मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के मजबूत संबंधों पर बहुत फोकस किया है।
Nov 10 2023, 11:25