वनडे वर्ल्ड कप 2023: सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें तय, जानें भारतीय टीम के साथ किसकी होगी भिड़ंत?
#whowillindiafaceintheworldcupsemi_finals
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। अब तक आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। अब चर्चा सेमीफाइल में भिड़ने वाली टीमों को लेकर होने लगी है।विश्व कप 2023 में शीर्ष तीन टीमें तय हो चुकी हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत का शीर्ष पर रहकर लीग राउंड को खत्म करना तय माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह और अंक तालिका में अपनी पोजिशन दोनों को फिक्स कर लिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 अंक हासिल कर लिए हैं। इन अंकों की मदद से टीम इंडिया अंक तालिका के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे और तीसरे स्थान के लिए जंग होगी। हालांकि, दूसरे या तीसरे स्थान पर जो भी टीम रहे, सेमीफाइनल मुकाबला इन दोनों के बीच खेला जाना तय है। प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम तीसरे स्थान की टीम से और पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। हालांकि, चौथी टीम अब तक तय नहीं हो सकी है।
चौथे स्थान के लिए ये टीमें दौड़ में
चौथे स्थान के लिए अब न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग है।यानी, भारत के खिलाफ खेलने के लिए अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों दौड़ में हैं। तीनों ही टीमों के आठ-आठ अंक हैं। तीनों ही टीमों को आखिरी लीग मैच खेलना है।न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से, पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से और अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।
सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ सकता है भारत
लीग स्टेज में नंबर वन पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल मैच नंबर-4 की टीम के साथ खेला जाएगा। ऐसे में अब सवाल उठता है कि इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में नंबर-4 पर कौनसी टीम रहेगी। इसके लिए तीन मुख्य दावेदार हैं। पहली दावेदार न्यूज़ीलैंड की टीम है. न्यूज़ीलैंड की टीम के पास इस वक्त 8 अंक है, और अगर उनकी टीम आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हरा देती है, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि मुंबई में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल मैच हो सकता है।
इसके अलावा लीग स्टेज में नंबर-4 पर रहने की दूसरी प्रबल दावेदार टीम पाकिस्तान है। पाकिस्तान टीम के पास भी 8 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से कम है, इसलिए उनके पास न्यूज़ीलैंड के मुकाबले कम चांस है। हालांकि, अगर पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो मुंबई में भारत बनाम पाकिस्तान का एक शानदार सेमीफाइनल मैच हो सकता है।
लीग स्टेज में नंबर-4 पर खत्म करने वाली तीसरी प्रबल दावेदार टीम अफगानिस्तान है। अफगानिस्तान की टीम के पास भी 8 ही अंक है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में अफगानी टीम ऊपरी दोनों टीमों से पीछे है, इसलिए इनकी संभावना इन तीनों में सबसे कम है। हालांकि, अगर अफगानिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो मुंबई में भारत बनाम अफगानिस्तान का भी सेमीफाइनल मैच हो सकता है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से कौनसी टीम मुंबई पहुंचती है।
Nov 09 2023, 13:51