विदेशों में भी हो रही सीएम नीतीश कुमार के बयान की निंदा, अब अमेरिका सिंगर मैरी मिलबेन को आया “गुस्सा”, जानें क्या कहा
#american_singer_mary_millben_slams_nitish_kumar
जनसंख्या नियंत्रण में शिक्षा और महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर बवाल बढ़ता ही जा रही है। पूरे देश में नीतीश कुमार के बयान की आलोचना हो रही है और उनके इस्तीफे की मांग उठने लगी है।देश ही नहीं, विदेश में भी उनकी निंदा हो रही है।अब एक मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस भी इस सियासी जंग में कूद गई है।अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने नीतीश कुमार का इस्तीफा माँगा है। साथ ही कहा है कि यदि वह भारतीय नागरिक होती तो बिहार जाकर उनके खिलाफ चुनाव लड़तीं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने एक्स पर प्रतिक्रिया देत हुए कहा कि , 'आज, भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है, यहीं बिहार में, जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है। और मेरा मानना है कि इसका केवल एक ही उत्तर है... चुनौती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए। अगर मैं भारत की नागरिक होती, तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री (पद) के लिए चुनाव लड़ती।'
अमेरिकी अभिनेत्री ने आगे कहा ' मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दें। मेरा मानना है कि भाजपा को बिहार में नेतृत्व करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना चाहिए । यही महिला सशक्तिकरण और विकास की सच्ची भावना होगी और प्रतिक्रिया होगी... आप बिहार के लोगों, भारत के लोगों के पास एक महिला को वोट देने की शक्ति है, वोट देने की शक्ति है और ऐसे समय में बदलाव करने की शक्ति है।'
बता दें कि मिलबेन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं।अपने ट्वीट में मिलबेन ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि बहुत से लोग पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन क्यों करती हूं और भारत के मामलों पर इतनी बारीकी से नजर क्यों रखती हूं। उत्तर सीधा है। मैं भारत से प्यार करती हूं… और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। वह अमेरिका-भारत संबंधों और दुनिया की वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। प्रधानमंत्री महिलाओं के पक्ष में हैं।
बता दें कि गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बोल रहे थे। जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए लड़कियों की शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की। अपनी टिप्पणी पर हंगामा मचने के बाद कुमार ने बुधवार को माफी मांगी और कहा कि वह अपने शब्द वापस ले रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि ‘अगर मेरी बात ग़लत थी तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। अगर किसी को मेरे शब्दों से ठेस पहुंची है तो मैं उसे वापस लेता हूं।’ उनकी टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नाराजगी जताई और उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा।
Nov 09 2023, 13:46