मौजा- हजारीबाग, थाना संख्या-140 का नामान्तरण, लगान रसीद निर्गत एवं एल०पी०सी० निर्गत करने के संबंध में उपायुक्त ने दिया ऐतिहासिक फैसला
हजारीबाग: वर्षों से लंबित झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम,2011 में भूमि का नामांतरण नहीं होने तथा तत्कालीन उपायुक्त के मौखिक आदेश के कारण मौजा हजारीबाग, थाना नंबर 140, कुल रकबा -187 एकड़,01 कठ्ठा,13 धूरं,5 धुरकी भूमि का दाखिल खारिज, नामांतरण एवं लगान रसीद निर्गत से संबंधित कार्य लंबित था। इन क्षेत्रों में निवास कर रहे निवासियों को रजिस्ट्री व अन्य जमीन संबंधी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री के अनुमोदन से उपायुक्त नैंसी सहाय ने ऐतिहासिक फैसला दिया है।
प्रासंगिक पत्र से नगर आयुक्त, नगर निगम, हजारीबाग को निदेशित किया गया है कि अपर मुख्य सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, राँची की अध्यक्षता में हजारीबाग नगर निगम अन्तर्गत थाना संख्या-140 से संबंधित भूमि पर नामान्तरण, भू-लगान रसीद एवं भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में 21 जून 22 को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अभिलेखों के हस्तान्तरण के अनुशंसा के अनुरूप भू-अभिलेखों को हस्तान्तरित किया जाना है यह कार्य अब राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया जाएगा तत्पश्चात् प्रशासक, नगर निगम, हजारीबाग के ज्ञापांक 2566 / सा०प्र० दिनांक 28.06.2023 द्वारा मौजा-हजारीबाग, थाना संख्या-140 से संबंधित अभिलेख को हस्तान्तरित कर दी गयी है।
उपायुक्त द्वारा प्रमाण-पत्र निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने निदेशानुसार निदेशित किया है कि मौजा- हजारीबाग, थाना संख्या-140 से संबंधित भूमि का विधि के अनुरूप विहित प्रक्रिया का पालन करते हुए नियमानुकूल तरीके से नामान्तरण, लगान रसीद एवं भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र निर्गत करने की कार्रवाई की जा सकेगी।
Nov 08 2023, 16:53