/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा मे मंत्री समीर महासेठ ने अनुषंसित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया Nawada
नवादा मे मंत्री समीर महासेठ ने अनुषंसित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया

 नवादा : जिले के ऐतिहासिक भूमि हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आज समीर कुमार महासेठ मंत्री जिला प्रभारी सह उद्योग के द्वारा आज दीप प्रज्वलित कर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारम्भ किये। इस कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुषंसित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। 

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मंत्री महोदय को बुके आदि देकर सम्मानित किये।

   

मंत्री द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सुअवसर पर उपस्थित मंचासीन तमाम विशिष्ट अतिथियों, पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों, शिक्षकवृन्द, पत्रकारगण एवं अभिभावकगण का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।

    

उन्होंने कहा कि यह पावन भूमि परम पवित्र है। प्राचीनकाल से ज्ञान, शौर्य और अध्यात्म का केन्द्र स्थल रहा है। नवादा गौरवशाली अतीत, एतिहासिक एवं अध्यात्मिक धरोहरों तथा धार्मिक विरासतों के लिए जाना जाता है। प्रकृति ने वनों, सुन्दर पर्वतों और जलप्रपात से इस क्षेत्र का श्रृंगार किया है। यह प्राकृतिक और पौराणिक धरोहरों की अमूल्य धरती है। जिसका संरक्षण और संवर्द्धन करना हम सब की जिम्मेवारी है। ब्रम्हांड एक रहस्य है, जिसका सम्पूर्ण प्रकृति एवं प्राणी से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष संबंध है। प्राणी का कल्याण व्यवस्था की अवधारणा का अंतिम लक्ष्य है। 

कहा कि सर्वकल्याण एवं सर्वमंगल की शुभकामनाएँ अभिव्यक्त करता हूँ। ’’सर्वे भवन्तु सुखीनः, सर्वे सन्तु निरामया की भावनाओं सहित समर्पित है।’’

    

मैं नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को हार्दिक बधाई देता हूँ जो बिहार सरकार के बीपीएससी की परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर आये है। आपने कठिन मेहनत और समर्पण भाव से शिक्षक प्रतियोगिता की परीक्षा पास किया है। उम्मीद है कि समर्पण भाव से आप बच्चों को सवांरने में अहम भूमिका निभायेंगे। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप विषय के साथ बिहार के नौनिहालों को जीवन का मूल्यवान पाठ पढ़ायेंगे और अपने मार्गदर्शन के द्वारा बेहतर इंसान बनाने में मदद करेंगे।

    

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बहुत ही कम समय में 01 लाख 20 हजार व्यक्तियों को विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया है, जो अविश्वनीय एवं अनूठा है। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार एवं बिहार लोक सेवा आयोग तथा शिक्षा विभाग बधाई के पात्र है। आप सभी नवनियुक्त शिक्षकों की जिम्मेदारी है, कि बच्चों को शैक्षणिक गुणवता प्रदान करने के साथ-साथ सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों से जोड़कर बच्चों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका निभायें। आशा करते है कि प्रदेश के बच्चो को आपके द्वारा उन्हे सर्वोत्तम शिक्षा दी जाएगी।

   

नवादा जिलान्तर्गत शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कोटि के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिसमें महिलाओं के लिए बिहार सरकार के द्वारा वर्ग 1-5 कोटि के शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। नवादा जिला में वर्ग 1-5 में कुल 963 विद्यालय, वर्ग 1-8 में कुल 613 विद्यालय तथा वर्ग 9-12 में कुल 207 विद्यालय कुल मिलाकर वर्तमान में 1783 विद्यालय संचालित है।

    

नवादा जिलान्तर्गत सम्प्रति बी०पी०एस०सी० के माध्यम से वर्ग 1-5 में कुल 1015 रिक्तियों में से काउन्सिलिंग के उपरांत कुल 922 शिक्षक, वर्ग 9-10 में कुल रिक्ति 694 में 462 शिक्षक तथा वर्ग 11-12 में कुल रिक्ति 1275 में 447 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी। इस प्रकार नवादा जिलान्तर्गत कुल रिक्ति 2984 में बी०पी०एस०सी० द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थि 2051 से काउन्सिलिंग के उपरांत 1831 शिक्षक की नियुक्ति की गयी। पुनः आप सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं। 

   

वही आज मंत्री के कर कमलों से 101 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।  

जिलाधिकारी नवादा के कुशल मार्गदर्शन में आज वितरण नियुक्ति पर वितरण समारोह काफी सफल रहा।नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में आशुतोष कुमार जिलाधिकारी नवादा, अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, विभा देवी विधायिका नवादा, प्रकाश वीर विधायक रजौली, पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, पिंकी कुमार मुख्य पार्षद नवादा, पूजा कुमारी मुख्य पार्षद हिसुआ, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता आदि ने नियुक्ति पत्र वितरण में सहयोगी रहे। 

मंच का संचालन विजय शंकर पाठक के द्वारा किया गया और धन्यवाद प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया।

    

अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, दिनेश कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, तनवीर आलम कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रियंका कुमार डीपीओ शिक्षा ने नियुक्ति पत्र वितरण में अपेक्षित सहयोग किये। इसके अलावे सुधीर तिवारी जिला उद्यान तिवारी, अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा :- विकलांग और दिव्यांग जनों की समस्या को लेकर बीडीओ ने पदाधिकारी के साथ की बैठक।



गोविंदपुर प्रखंड सभागार भवन में बीडीओ नीरज कुमार राय की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी पदाधिकारीयो के साथ समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।बैठक में सीडीपीओ सीता कुजूर, आरओ जितेंद्र पासवान, एसआई श्याम सुंदर पांडे, नक्सल थाना थाली एएसआई संतोष

पासवान, मनरेगा पदाधिकारी मनोज कुमार, कृषि विभाग के अजय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, हॉस्पिटल मैनेजर अरविंद कुमार, पीएसएस के जेई भरत कुमार, कल्याण पदाधिकारी सोनेलाल पाल, सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत निराला, के अलावे पंचायत सचिव सजन राजवंशी गंगाराम सुरेश प्रसाद अरविंद कुमार के साथ पंचायत के पंचायत सचिव उपस्थित रहे। बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी विभाग के पदाधिकारीयो के साथ बैठक की गई है।

बैठक में सभी पदाधिकारीयो से विभाग की जानकारी ली गई। साथ ही साथ मुख्य रूप से विकलांग और दिव्यांग पर चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि सभी पंचायत सचिव से और विकास मित्र से फॉर्म को जमा लिया गया है और 60% से ऊपर दिव्यांग और विकलांग जनों को बैटरी ट्राई साइकिल दिया जाएगा ताकि उन्हें लाभ मिल सके।

कल 2 नवंबर को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में उद्योग मंत्री समीर महासेठ शिक्षक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र प्रदान, डीएम-एसपी ने

नवादा - बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दिनांक 02 नवम्बर 2023 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में माननीय जिला प्रभारी मंत्री-सह-जिला उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान की जायेगी। 

आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा शहर के मध्यम में स्थित इतिहासिक हरिष्चन्द्र स्टेडियम में आज दो बार निरीक्षण किये हैं एवं अधिकारियों को सुव्यवस्थित ढंग से नियुक्ति पत्र वितरण के तैयारी को पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं। आज देर शाम जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किये। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि 500 सफल अभ्यर्थियों को 02 नवम्बर 2023 को सुबह 07ः00 बजे बसों के माध्यम से पटना भेजा जायेगा। 

जिलाधिकारी नवादा और पुलिस अधीक्षक नवादा संयुक्त रूप से बुधौल बस स्टैंड में हरी झंडी दिखाकर बसों को पटना के लिए रवाना करेंगे। शेष बचे 1300 अभ्यर्थियों को हरिष्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री बिहार, पटना के द्वारा गाॅधी मैदान, पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाईव बेवकास्टिंग हरिष्चन्द्र स्टेडियम में किया जायेगा जिसकी तैयारी पूर्ण हो गयी है। आज शाम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नवादा ने किये गए तैयारियों का जायजा लिए और बेहतर ढं़ग से समन्वय करते हुए कार्य करने का निर्देश दिये।

   

जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि करीब दो घंटे का यह कार्यक्रम है, जिसकी तैयारी पर संतोष जताया और अधिकारियों को सुरक्षा और विधि-व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। 02ः00 बजे अप0 तक सभी सफल शिक्षक, अभ्यर्थी अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके लिए 14 से अधिक कम्पार्टमेंट बनाया गया है, जिसमें $2, माध्यमिक एवं वर्ग 01 से 03 शिक्षक, अभ्यर्थी उपस्थित रहेंगे। कम्पार्टमेंट 01 और 02 मंच के ठीक सामने मीडिया एवं माननीय मंत्री महोदय के द्वारा दिये जाने वाले नियुक्ति पत्र के अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। सभी 14 कम्पार्टमेंट में कुर्सी, बेंच एवं आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसके तहत पेयजल, शौचालय की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर पदधिकारी नगर परिषद एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा किया गया है। 

   

पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बिना जाॅच के किसी भी अभ्यर्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इसके लिए हरिष्चन्द्र स्टेडियम के आस-पास 07 ड्राॅप गेट बनाया गया है एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर ढ़ंग से की गई है। 

क्यूआरटी टीम भी लागातार गष्त करते रहेगी। 

    

आज ब्रीफिंग के समय श्रीमती अनुपम कुमारी जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार चौधरी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीपीओ षिक्षा श्री तनवीर आलम के साथ-साथ सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बीएसपीएचसीएल एवं अनुषंगी कंपनियों के 11वें स्थापना दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने ऊर्जा प्रक्षेत्र की कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया

नवादा - सीएम नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड एवं अनुषंगी कम्पनियों के स्थापना दिवस के 11वें वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/उद्घाटन लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से एनआईसी, नवादा में किया गया। इसके तहत् नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के पाली पंचायत में ग्राम पाली के पास एक नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण के लिए आज 01 नवम्बर 2023 को मुख्यमंत्री जी के द्वारा वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में 02x10 MVA का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा। 

   

इसके निर्माण के उपरांत कौआकोल प्रखंड एवं रोह प्रखंड में विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार होगी। जिसकी स्थानीय नागरिकों के द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी। *इस शक्ति उपकेन्द्र बनाने की कुल लागत 12 करोड़ 53 लाख रूपये राशि है। यह शक्ति उपकेन्द्र राज्य योजना के तहत बनायी जा रही है। 

कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा जिले में पदस्थापन से ही बिजली और पानी की समस्या के समाधान के लिए कृत संकल्पित हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन और तत्परता से ही कौआकोल के पाली गांव में इस विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण यथाषीघ्र कराया जा रहा है। पेयजल की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सार्थक प्रयास करने का निर्देष दिये हैं। 

    

आज वीसी कार्यक्रम में अरूणा देवी विधायिका वारिसलीगंज, विभा देवी विधायिका नवादा, श्रीमती नितु कुमारी विधायिका हिसुआ, कार्यपालक अभियंता विद्युत संजय कुमार शर्मा के साथ-साथ अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।

पुलिस दबिश से 3 वर्षों से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के अभियुक्त ने कोर्ट मे किया सरेंडर

नवादा :- विगत 03 वर्षों से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के अभियुक्त ने नवादा पुलिस की दबिश में आकर न्यायालय के समक्ष आत्म–समर्पण कर दिया।

ज्ञातव है कि वारिसलीगंज थाना अंतर्गत विगत 3 वर्ष पहले कुछ अपराधियों पर आर्म्स एक्ट का आवेदन दर्ज किया गया था।

इस कांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। शेष रहे अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय के आदेशानुसार इश्तेहार तामिला किया गया था।

नवादा पुलिस द्वारा बनाए जा रहे लगातार दबाव के कारण इन्होंने अंततः न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

पुलिस ने अपहरण कांड का किया सफल उद्भेदन, 10 वर्षों से गायब लड़की को गया से किया बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रूनीपुर गांव से 2013 से ही गायब लड़की गुड़िया उर्फ़ सुमन पिता नंदू मांझी को अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बरामद कर लिया है। 

मां बाप 10 वर्ष बाद अपनी बेटी को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। 

10 वर्ष बीत जाने के बाद पुलिस को पता चला कि फतेहपुर थाना गया में एक लड़का और दो महिला के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा है। जिसके कारण उन्हें फतेहपुर थाना लाया गया है। लड़का गया का रहने वाला है। वही उसकी पहली पत्नी बीएमपी में सिपाही है जो मधुबनी में पदस्थापित है तथा दूसरी पत्नी गुड़िया उर्फ़ सुमन है जो अकबरपुर के रूनीपुर की रहने वाली है। 

जब फतेहपुर थाना में गुड़िया ने पुलिस को अपना नाम और पता बताया तो फतेहपुर थाना के प्रभारी ने अकबरपुर थाना प्रभारी को फोन कर इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात वहां से अकबरपुर पुलिस ने संबंधित लड़की को अकबरपुर थाना लाया और पूछताछ कर लड़की को उसके माता-पिता और अन्य परिवारों से मिला दिया। 

इस प्रकार अकबरपुर थाना प्रभारी ने 10 वर्ष पहले दर्ज हुआ अपहरण कांड का आज सफल उद्वेदन किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

भू अर्जन से संबंधित संचालित योजनाओं की जिलाधिकारी ने समीक्षा की, दिए कई निर्देश

नवादा :- जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में भू अर्जन से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैम्प लगाकर संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान में तीव्रता एवं पारदर्शिता लायें। किसी भी रैयतों को कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े।

जिला भूअर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला भूअर्जन कार्यालय में कानूनगों एवं अमीनों का पद रिक्त है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कानूनगों के पदस्थापन के लिए विभाग को पत्राचार करने के लिए कहा गया।

आज बैठक में राज्य उच्च मार्ग, एसएच 103, एनएच 82 एवं एनएच 20 के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

24 घंटे में 39 फरार अपरधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : एसपी

नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 30, अक्टूवर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, पुलिस पर हमला में 02, हत्या के प्रयास में 03, शराब कांड में 07 एवं अन्य गिरफ्तारी 26 कुल 39 गिरफ्तारियां हुई।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 105 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 23 एवं कुर्की का निष्पादन की संख्या 07 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 842 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 23 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 03, स्काॅर्पियो 01, रेलवे निर्माण के कार्य में उपयोग की जा रही मषीन का पार्ट 02 एवं जिंदा कारतूस 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा :- 1 करोड़ कीमत की चोरी हुए रेलवे संपत्ति को बरामद कर 1 सप्ताह के अंदर इस कांड में संलिप्त 04 व्यक्तियों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गौरतलब है कि रजौली थाना अंतर्गत 21.10.2023 को सरकारी संपत्ति चोरी के संदर्भ में आवेदन दर्ज कराया गया था जिसमें रजौली थाना अंतर्गत जमुनदाहा रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे 02 valve assembly TAMROCK machine को कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था।इस घटना पर नवादा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर SDPO रजौली के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया जिन्होंने तकनीकी अनुसंधान के मदद से एक सप्ताह के अंदर चोरी हुए सामानों को बरामद कर इस कांड में संलिप्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।फरार 02 अभियुक्तों के विरुद्ध निरंतर छापेमारी जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

ग्रामीणों ने एक युवक को मारपीट कर किया घायल।

 

नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक युवक को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। हम आपको बता दे कि घायल युवा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 घायल युवक की पहचान पकरीबरवां थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद इसराइल के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक जलालपुर गांव में जेसीबी चलता है और देर रात शराब के नशे में एक घर में घुस गया था।

 जिसे देखकर गांव के लोगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय नेमदारगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां विभाग का इलाज चल रहा है।