ईडी के सामने पेश नहीं हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल, अब आगे क्या होगा?
#what_options_before_ed_after_arvind_kejiwal_skips_summon
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ईडी की जांच के दायरे में आ चुके हैं। जिसको लेकर ईडी ने केजरीवाल को आज पोश होने के लिए समन भेजा था। हालांकि केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
दरअसल, आज केजरीवाल ने दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर समन वापस लेने को कहा है। उनका कहना है कि समन गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। उनका आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर समन भेजा गया। ईडी के सामने पेशी के बदले केजरीवाल ईडी के सामने चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश रवाना हो गए। केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पार्टी के चुनाव अभियान के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक रोड शो करेंगे।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अरविंद केजरीवाल के पेश नहीं होने के बाद ईडी के पास क्या रास्ता बचता है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एजेंसी दिल्ली सीएम को पूछताछ को बुलाने के लिए अब नया समन जारी कर सकती है। इसी के साथ गिरफ्तारी की चर्चा भी चल रही है। कहा जा रहा है कि सीएम अगर ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो ईडी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकती है। समन पर न पहुंचने पर क्या ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है? इन सवालों का जवाब ईडी की ताकत और उसे दिए गए अधिकारों में छिपा है ।
दरअसल, कोई शख्स सिर्फ तीन बार ही ईडी के समन को नजरअंदाज कर सकता है। समन भेजने के बाद जांच एजेंसी गैर-जमानती वारंट की मांग कर सकती है। गैर जमानती वारंट कोर्ट का आदेश होता है, जिस पर तय समय और तारीख पर पेश होना जरूरी होता है।अगर कोई गैर जमानती वारंट की बात नहीं मानता है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और फिर कोर्ट में पेशी होगी।
शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फरवरी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से वह लगातार जमानत की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। सोमवार (30 अक्टूबर) को भी सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं, 5 अक्टूबर को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इनके अलावा आज दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है।
Nov 02 2023, 14:50