भारत सरकार ने एप्पल को भेजा नोटिस, पूछा-आपको कैसे पता, हैकिंग का प्रयास सरकार की तरफ से?
#it_sent_notice_to_apple_in_alleged_hacking_of_opposition_leaders
विपक्षी नेताओं के फोन पर हैकिंग से जुड़ी चेतावनी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में केन्द्र सरकार ने एप्पल कंपनी को नोटिस भेजा है।सरकार ने एप्पल से पूछा है कि आप इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे कि हैकिंग का प्रयास सरकार की तरफ से था?बता दें कि हाल ही में विपक्ष के कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनका फोन हैक किया गया। उनकी जासूसी की जा रही है।जिसको लेकर एप्पल कंपनी से फोन हैकिंग अलर्ट का मैसेज आया है।
आईटी सचिव एस कृष्णन ने आज बताया कि एप्पल को नोटिस भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एप्पल जांच में सहयोग करेगा। एप्पल को भेजे गए नोटिस में सरकार ने यह भी पूछा कि आपका यह निष्कर्ष कि फोन को रिमोट से एक्सेस किया जाएगा, कैसे आया? कृष्णन ने कहा कि CERT-In ने जांच शुरू कर दी है। एप्पल इस जांच में सहयोग करेंगे। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम या CERT-In ही वो नोडल एजेंसी है जो कंप्यूटर की सुरक्षा से जुड़े मामलों में कार्रवाई करती है।
बता दें कि बीते 31 अक्टूबर को विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया था कि उनको एप्पल कंपनी से फोन हैकिंग अलर्ट का मैसेज आया है, जिसका उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, शिवसेना के नेताओं के फोन में इस तरह के नोटिफिकेशन आए थे। अलर्ट मैसेज में सरकार प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन को हैक करने की कोशिश किए जाने की बात कही गई थी। इसके बाद शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मामले की जांच करने का आग्रह किया था।
Nov 02 2023, 14:21