अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बदले सुर, बोले-इजराइल-हमास युद्ध रुकना चाहिए
#joe_biden_calls_for_humanitarian_pause_in_israel_hamas_war
इजरायल और गाजा के बीच चल रहा युद्ध 27वें दिन भी जारी है। इजराइल हमास को पूरी तरह से खत्म करने पर अमादा है। जिसमें इजरायल को अमेरिका का पूरा सहयोग मिल रहा है। यही वजह है कि गाजा पट्टी में लगातार जमीनी हमले किए जा रहे है।हालांकि, इस बीच इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को संघर्ष रोकने का आह्वान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बंधकों को छोड़े जाने के लिए इजराइल और हमास के बीच संघर्ष 'रोकने' की मांग की है।
मिनेसोटा में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने बाइडन से सवाल-जवाब करते हुए उनसे गाज़ा में संघर्ष विराम कराने की अपील की थी। बाइडन ने इस पर कहा, मेरा मानना है कि अब इसे रोके जाने की जरूरत है। रोके जाने का मतलब ये है कि बंधकों को छुड़ाने के लिए समय मिले। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने बाइडन के बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया। बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति मानवीय सहायता और हमास के कब्जे में बंद 240 बंधकों के बारे में बात कर रहे थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि हम गाजा से अमेरिकी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कई अमेरिकी नागरिक रफाह क्रॉसिंग के रास्ते गाजा से मिस्र में प्रवेश कर चुके हैं। आने वाले दिनों में हम वहां फंसे सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालेंगे। बता दें कि गाजा में करीब 400 नागरिक फंसे हुए हैं। उनके साथ उनके परिवारवाले भी हैं।
इजराइल का समर्थन कर बाइडन आलोचकों के निशाने पर आए
इजराइल हमास के बीच जारी युद्ध में हो रही हिंसा और मौतों को लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल कई उदारवादी समूह, मुस्लिम समुदाय और अरब अमेरिकी लोग बाइडन के विरोध में स्वर तेज कर रहे हैं। दरअसल बाइडन खुलकर इस्राइल का समर्थन कर रहे हैं, यही वजह है कि बड़ी संख्या में अमेरिका में लोग जो बाइडन की आलोचना करने लगे हैं। अब आलोचना का दबाव कहें या घरेलू राजनीति, जो बाइडन ने भी गाजा पट्टी में मानवीय मदद के लिए कुछ समय के लिए लड़ाई रोकने की अपील की है।
गाजा में अब तक 8800 से ज्यादा मौतें
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच पिछले 26 दिनों से जंग जारी है।इजराइली हमले में गाजा में अब तक 8800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजराइली हमले में 3500 से ज्यादा बच्चे मारे गए हैं। वहीं, इजराइली सेना ने अब गाजा में जमीनी हमला शुरू कर दिया है। इसके बाद गाजा की हालत और खराब हो गई है।
Nov 02 2023, 13:19