केजरीवाल की पेशी से पहले ईडी की एक और कार्रवाई, एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर छापा
#ed_raids_aap_leader_rajkumar_anand_s_house
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी के कई नेता पहले से ही जेल में हैं। वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसी बीच गुरुवार को सुबह-सुबह ही दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद पर ईडी का शिकंजा कसा।
राजकुमार आनंद के घर पर ईडी ने आयात पर कस्टम डयूटी बचाने के लिए गलत डिक्लेरेशन दिए थे उसी को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई की गई है। ईडी ने कई हवाला ट्रांजेक्शन की भी जानकारी के बाद ये सर्च किया गया है। कोर्ट ने भी शिकायत का संज्ञान लिया था। जिसके बाद आज छापेमारी चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस वाले घर समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। राजकुमार आनंद साल 2020 में दिल्ली के पटेल नगर सीट से विधायक बने थे। वह वर्तमान में दिल्ली सरकार में समाज कल्याण, सहकारिता विभाग, लैंड एंड बिल्डिंग, श्रम मंत्रालय और रोजगार मंत्रालय जैसे कई विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच में पीएमएलए कानून के तहत राजकुमार आनंद पर ये कार्रवाई की है। ये जांच डीआईआई की ओर से दायर की गई अभियोजन शिकायत के आधार पर शुरू की गई थी। इस शिकायत में अंतर्राष्ट्रीय हवाला लेनदेन और झूठी घोषणाओं के तहत 7 करोड़ से अधिक की सीमा शुल्क चोरी जैसे आरोप भी शामिल हैं।
आप सांसद राघव चड्ढा ने इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, बीजेपी जानती है कि वह दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटें हार रही है। इसलिए वह केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है ताकि 'आप' चुनाव नहीं लड़ सके। उन्होंने आगे कहा, केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का नंबर है। इन नेताओं के बाद वे (बीजेपी) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और फिर महाराष्ट्र की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।
Nov 02 2023, 11:56