/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग: बड़कागांव के प्रसिद्ध प्राचीन मेगालिथ स्थल में 3 करोड़ रु की धनराशि से बनेगा मेगालिथ पार्क Hazaribagh
हज़ारीबाग: बड़कागांव के प्रसिद्ध प्राचीन मेगालिथ स्थल में 3 करोड़ रु की धनराशि से बनेगा मेगालिथ पार्क

एनटीपीसी को मिली संरक्षण एवं स्थल विकास की जिम्मेवारी, अनुमानित खर्च की पहली किस्त उपायुक्त को सौंपी

हज़ारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के पकरी बरवाडीह स्थित सुप्रसिद्ध मेगालिथ खगोलीय विज्ञान का भारत के सबसे प्राचीन मेगालिथ में से एक है। अनुमानतः यह कम से कम 3000 साल पुराना है। प्राचीन काल में इसका उपयोग विषुव का निरीक्षण करने के लिए किया जाता था,जब दिन और रात बराबर होते थे। इस स्थान पर दो प्रमुख मेन्हीर यानी खड़े पत्थर हैं, जो अंग्रेजी वर्णमाला के वी(V) आकार बनाते हैं। विषुव के दिनों में, सूर्य इन दोनों पत्थरों के ठीक बीच में उगता है, जिससे एक शानदार दृश्य बनता है।

उक्त जानकारी का आशय यह है कि यह ऐतिहासिक स्थल बड़कागाँव एनटीपीसी कोल परियोजना क्षेत्र के अंर्तगत आता है,जिसके संरक्षण तथा इस स्थल के विकास के लिए एनटीपीसी पकरी बरवाडीह ने आने वाले खर्च की पहली किस्त उपायुक्त नैंसी सहाय को सौंपी। बड़कागांव में "मेगालिथ पार्क" के विकास के लिए 300 लाख रुपये (3 करोड़ रुपये) की कुल प्रतिबद्ध राशि में से 50 लाख रुपये का चेक जीएम (एलए/आर&आर/सीएसआर) नीरज जलोटा एचओपी पीबीसीएमपी ने उपायुक्त को सौंपी।

इस दौरान विद्या भूषण कुमार, अपर समाहर्ता सह अनुमंडल दंडाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह निधि बरकागांव ब्लॉक के पकरी बरवाडीह में स्थित विरासत स्थल के संरक्षण में मदद करेगी, साथ ही इस प्राचीन पूर्व-ऐतिहासिक स्मारक के कारण बड़कागांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार ने अपर समाहर्ता, हजारीबाग का पदभार संभाला|

हज़ारीबाग: अपर समाहर्ता, हजारीबाग राकेश रौशन ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार को प्रभार सौंपा। प्रभार आदान प्रदान की प्रक्रिया अपर समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुआ इस क्रम में विधिवत रूप से प्रभार प्रपत्र में हस्ताक्षर किया गया। 

प्रभारी अपर समाहर्ता विद्याभूषण कुमार ने प्रभार उपरान्त राकेश रौशन को स्वाथ्य, निरोगी जीवन की कामना करते हुए सम्मानस्वरूप गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

विदित हो कि अपर समाहर्ता, हजारीबाग राकेश रौशन 31 अक्टूबर को अपराह्न में सेवानिवृत्त हुए हैं। 

अपर समाहर्ता राकेश रौशन की सेवानिवृति के उपरान्त विभाग से नए पदाधिकारी के पदस्थापन होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपायुक्त के आदेशानुसार सदर अनुमण्डल पदाधिकारी ने पदभार संभाला। गौरतलब है कि सदर अनुमण्डल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार अपर समाहर्ता एवं समकक्ष कोटी में प्रोन्नत हुए है।

अपर समाहर्ता हजारीबाग राकेश रोशन हुए सेवानिवृत, समाहरणालय सभागार में सहकर्मियों ने दी विदाई


सराईकेला: अपर समाहतौ राकेश रौशन आज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो गये है। इसको लेकर समाहरणालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विद्या भूषण कुमार ने कहा कि सेवानिवृत लोकयात्रा का एक हिस्सा है। 

श्री रोशन ने 31 वर्षो की सेवाकाल में अपना सर्वोत्कृष्ट देने का प्रयास किया है। उन्होंने सेवानिवृति के बाद भी उनको इसी उत्साह के साथ शेष जीवन को उमंग के साथ जीने की कामना की। उन्होंने श्री रोशन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके द्वारा इतने लम्बे वर्षों के पूरे कार्यकाल में स्वस्थ एवं बेदाग सेवा देकर सेवानिवृत होना एक बड़ी उपलब्धी एवं प्रेरणा óोत है। 

मौके पर राकेश रोशन ने प्रशासनिक सेवा के दौरान अपने लम्बे अनुभव साझा करते हुए कहा कि हजारीबाग में सेवा अवधि उन्हें हमेशा मुझे याद रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मियों को टीम भवना के साथ कार्य के प्रति समर्पित रहने एवं अनुशासित तरीके से सकारात्मक सोच के साथ में जनसेवा करने की सलाह दी। 

श्री रोशन ने कार्यकाल के दौरान पदाधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों के कार्यों की सराहना की तथा उनके द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 

मौके पर बताया गया कि अपर सचिव कोटि के श्री रोशन द्वारा प्रथम योगदान फरवरी 1993 में परीक्ष्यमान समाहर्ता लोहरदगा के रूप दिया गया। वहीं अपनी 33 वर्षो के सेवाकाल में वे सीओ बिहार के वैशाली एवं मुजफ्फर नगर, बीडीओ मुजफ््फरनगर, कार्यपालक दण्डाधिकारी राजगीर, बीडीओ-टंडवा चतरा, मंझरी पं. सिंहभूम, बालूमाथ लातेहार, बड़कागांव, अवर सचिव श्रम नियोजना विभाग रांची, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प. सिंहभूम, उप सचिव लोकायुक्त रांची, निदेशक प्रशासन कारा विभाग रांची, उप सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, संयुक्त सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग सहित अपर समाहर्ता कोटि अपर सचिव, हजारीबाग के रूप में अपनी सेवाएं दी। 

इस अवसर पर मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी श्री रोशन को शुभकामनांए देते हुए उनके स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन के साथ पारिवारिक जीवन के मंगलमय होने की कमना की। इस दौरान अपर समाहर्ता को अधिकरियों एवं कर्मियों के द्वारा सम्मान स्वरूप शॉल, बुके माला आदि पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। 

सेवानिवृत कार्यक्रम में एसडीओ सदर सहित नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, एलआरडीसी, कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, सहा. निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे।

हज़ारीबाग: ओएसिस स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।

हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में सी बी एस ई रीजनल ऑफिस पटना जोन के आह्वान पर स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।

 इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय अखंडता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 141वीं वर्षगांठ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया शपथ ग्रहण समारोह में स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसानुल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज आलम, सादुल हसन, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार, रागिनी सिन्हा, रेशमी वर्मा, मेराजुल हक, सतीश कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रीय अखंडता की शपथ ली।

 स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका न सिर्फ देश की स्वतंत्रता संघर्ष में एक अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी की रही बल्कि वे भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने देश को एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। 

अतः हम सभी को आज उनके आदर्शों को अनुसरण कर देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना है। शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के पश्चात रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसानुल हक ने सभी से आह्वान किया कि आज हम सब ने जो देश की अखंडता के लिए शपथ लिया है उसे अन्य जनमानस तक पहुंचाएंगे तथा जन जागरण के लिए स्कूल द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 रन फॉर यूनिटी में स्कूल के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा स्कूल से हजारीबाग झील होते हुए शहर की सड़कों पर दौड़ लगाया और पुन: स्कूल प्रांगण पहुंचे। इस दौड़ में विद्यार्थियों ने काफी उत्साह दिखाया। अंततः प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन में भूमिका निभाने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी से निश्चित ही लोगों के बीच देश की एकता, अखंडता तथा आपसी प्रेम भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा। स्कूल के अध्यक्ष श्री शब्बीर अहमद एवं कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने इस अवसर पर सभी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारा ओएसिस स्कूल सदैव समाज एवं राष्ट्र को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित है। 

उन्होंने आज के शानदार कार्यक्रम के लिए प्राचार्य डॉ एहसान उल हक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को शुक्रिया किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने ली एकता की शपथ।

हज़ारीबाग: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता राकेश रोशन तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार की अध्यक्षता में आज शपथ समारोह का आयोजन जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच किया गया।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं के जयंती के अवसर पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन ने समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी कार्यालय कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । साथ ही उन्होंने राष्ट्र निर्माण में पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया।

इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यालय कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि, जिले के सभी नागरिकों का फर्ज है कि वह अपने देश की एकता और अखंडता बनाए रखें। तथा अपने देश का नाम रौशन करें।

मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति रही।

सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर आयुक्त महोदया ने कार्यालय पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

प्रमंडल की एकता बनाए रखना नागरिकों का कर्तव्य:-आयुक्त

हज़ारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 31.10.2023 को प्रमंडलीय कार्यालय में प्रमंडल की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने हेतु प्रमंडलीय कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच एकता की शपथ दिलाई। 

आयुक्त महोदया ने सरदार वल्लभभाई पटेल के 147वीं जयंती पर प्रमंडलवासियों को शुभकामनाएं दी, और अखंड भारत के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया। शपथ समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रमंडल के प्रत्येक नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वह अपने देश और समाज की अखंडता और सुरक्षा बनाए रखें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण सभी का एक साथ रहना एवं अपने समाज के सभी लोगों तक इस भावना को पहुंचाना है।

शपथ ग्रहण समारोह में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारीगण,पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

हज़ारीबाग : झारखंड राज्य फसल राहत योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न।


हज़ारीबाग: झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत कृषकों के पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार की अध्यक्षता उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, झारखंड फसल राहत योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत कृषकों को प्रकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

 खरीफ एवं रबी फसलों के लिए कृषकों को अलग-अलग निबंध करना होता है। वर्तमान रब्बी खेती के मद्देनजर निबंधन प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा। कृषकों की सही पहचान कर सत्यापन के क्षेत्रीय पदाधिकारियों से करने एवं निबंध प्रक्रिया में राजस्व कर्मियों तथा प्रज्ञा केन्द्रों को क्षेत्रीय स्तर पर काम करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

 साथ ही पैकस के माध्यम से गोदाम धान के स्टॉल तथा वास्तविक स्टॉल का सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने संबंधित आंचल एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया।

इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि, खरीफ फसल मौसम 2023-24 हेतु निबंधन एवं आवेदन प्रारंभ है। योजना के तहत सी.एस.सी. के द्वारा आवेदन करने वाले पूर्व से निबंध किसानों को आवेदन हेतु ₹10/- मात्र एवं नए निबंध और आवेदन करने वाले किसानों को ₹40/- मात्र ही देना है। स्वयं ऑनलाइन निबंधन और आवेदन करने वाले किसानों एवं सी.एस.सी के द्वारा आवेदन करने वाले किसानों को इ- के.वाई.सी. के लिए, सी.एस.सी. को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है।

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना फसल क्षति होने पर किसानों को प्रदान की जानेवाली एक ि योजना है। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति के मामले में किसानों को एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना से भू-स्वामी तथा भूमिहीन किसान यानि बटाईदार किसान दोनो लाभान्वित होगे। इस योजना के तहत किसानों से किसी भी प्रकार के फसली प्रिमियम नहीं लिया जाना है।

इन्हें सीधे तौर पर सरकार द्वारा फसल क्षति होने की स्थिति में आर्थिक सहायता निम्नांकित प्रावधानों के तहत की जायेगी

(i) योजना अंतर्गत लाभ केवल प्राकृतिक आपदा से होनेवाले फसल क्षति के मामले में लागू होगा।

(II) योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक फसल मौसम (खरीफ एवं रबी) में अलग-अलग निकान एवं आवेदन करना होगा।

(III) योजना में भाग लेने के लिए कोई प्रिमियम नहीं देना होगा।

(IV) प्राकृतिक आपदा से हुए फसल क्षति का आकलन एवं निर्धारण कॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट (सीसीई)

के द्वारा किया जायेगा।

(v) तीस से पचास प्रतिशत तक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ रूपया तीन हजार की सहायता राशि दी जायेगी।

(VI) पचास प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर आवेदन को प्रति एकड़ रूपये चार हजार की सहायता राशि दी जायेगी।

(VII) अधिकतम पाँच एकड़ तक फसल क्षति सहायता राशि दी जायेगी।

हज़ारीबाग: प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना ने किया बाल गृह का औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश।


हजारीबाग जिला के अन्तर्गत बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण हेतु संचालित विभिन्न बाल गृहों, स्वैच्छिक आवासीय विद्यालय एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण तथा महिलाओं के लिए संचालित उज्जवला होम एवं स्वाधार गृह का औचिक निरीक्षण उपायुक्त नैनसी सहाय के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना के द्वारा किया गया। 

विदित हो कि बाल गृहों के संचालत हेतु झारखण्ड किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) नियम, 2017 का अनुपालन करना अनिवार्य है। दिनांक 28 अक्टूबर 2023 करे बरही स्थित बाल गृह का औक्षक निरीक्षण किया गया। यह बाल गृह एक गैर सरकारी संस्था जन जागरण केन्द्र के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। 

निरीक्षण के क्रम में संस्था में आवासित दिव्यांग बच्चों का आवासन एवं साफ-सफाई अच्छा नहीं पाया गया। संस्था में कार्यरत कर्मचारी का बिना अनुमति का संस्था से अनुपस्थित रहने के कारण उनकी अनुपस्थिति अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने हेतु संस्था के संचालक को निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खालखो एवं विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी शामिल थे।

मतदान केंद्र पर आयोजित विशेष कैम्प का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत आज दिनांक 29.10.2023 को श्रीमती नैन्सी सहाय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, हजारीबाग के द्वारा 25-हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गयाI 

निरीक्षण के क्रम मे मतदान केंद्र संख्या-190-राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नुरा, पूर्वी भाग, म०के०सं०-191- राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नुरा, पश्चिमी भाग, म०के०सं०-192-राजकीय मध्य विद्यालय, नुरा हिन्दी, म०के०सं०-323-राजकीय पशु चिकित्सालय, प०भाग, म०के०सं०-324-राजकीय पशु चिकित्सालय, पू०भाग, म०के०सं०-325-राजकीय पशु चिकित्सालय, उ०भाग, म०के०सं०-326-राजकीय पशु चिकित्सालय, द०भाग एवं म०के०सं०-327-राजकीय पशु चिकित्सालय, मध्य भाग का निरीक्षण किया गयाI सभी बी०एल०ओ० उपस्थित पाए गएI उपस्थित बी०एल०ओ० के द्वारा म०के०सं०-190 में 05, म०के०सं०-191 में 01 एवं म०के०सं०-192 में 01 प्रपत्र-6 तथा फोटो सुधार हेतु 01 प्रपत्र-8 प्राप्त होने की सूचना दी गईI म०के०सं०-323 में 05, 324 में 05, 325 में 04, 326 में 01 एवं 327 में 07 प्रपत्र-6 प्राप्त होने की सूचना दी गईI उपायुक्त के द्वारा सभी बी०एल०ओ० को प्राप्त होने वाले प्रपत्रों को दैनिक आधार पर रजिस्टर में इंट्री करने एवं ऑनलाइन इंट्री करने हेतु निदेश दिया गयाI 

मृत मतदाताओं का मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर ही नाम विलोपन की कार्रवाई करने तथा मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत रंगीन फोटोग्राफ सुनिश्चित कराने हेतु निदेश दिया गयाI दिनांक 30.10.2023 से द्वितीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाने एवं मतदाताओं के घर पर लगाए गए स्टीकर पर द्वितीय भ्रमण की तिथि अंकित करने हेतु निदेश दिया गयाI मौके पर उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को अपने बी०एल०ओ० के कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निदेश दिया गयाI उपायुक्त, हजारीबाग के द्वारा मतदान केंद्र संख्या-325 के बी०एल०ओ० के साथ सेल्फी लेकर सभी बी०एल०ओ० का उत्साहवर्धन किया गयाI मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मां देव प्रिया उपस्थित थी।

हज़ारीबाग: जनसंपर्क अभियान के तहत् केरेडारी में वृक्ष रक्षा बंधन सह पर्यावरण मेला जागरुकता कार्यक्रम


 

हज़ारीबाग: सूचना जनसंपर्क विभाग हजारीबाग के द्वारा केरेडारी प्रखण्ड के गरीकला पतरा में आयोजित वार्षिक वृक्ष रक्षा बंधन सह पर्यावरण मेला के अवसर पर जनहित में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों आदि को प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा जागरूक किया गया।

स्टॉल लगाकर फ्लैगशिप योजनाओं की दी गई जानकारी

जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित सर्वजन पेंशन, बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री पशुधन, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन, सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि जैसे महावपूर्ण योजना, नशामुक्ति अभियान से जुड़ कर लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक किया गया, इस क्रम में आम लोगों को योजना से लाभान्वित होने की प्रक्रिया, होने वाले लाभ से सम्बन्धित पम्पलेट्स सहित अन्य प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। 

इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा निबंधित टीम सांस्कृतिक कलादल, आंगो बड़कागांव के द्वारा पारंपरिक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जनहित की सरकारी योजनाओ की जानकारी सहित पर्यावरण संरक्षण का संदेश स्थानीय भाषा, बोली में दिया गया।

बड़े स्क्रीन पर सरकार की योजनाओं को किया गया प्रदर्शित

सरकार द्वारा संचालित जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं को एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। ज़िला प्रशासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से ज़िला में संचालित योजनाओं, योजना के लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, सफल लाभुको के अनुभव को लघु फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही स्क्रीन पर सामाजिक कुरीति, सामाजिक समस्या, पर्यटन स्थल आदि को भी प्रदर्शित किया गया।   

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वहीं स्टॉल में स्वीप टीम के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, सुधार करने, नाम हटाने आदि के लिए चुनाव आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की जानकारी आमलोगों को दी गई। इस दौरान टीम स्वीप हजारीबाग एवं स्थानीय बीएलओ के द्वारा लोगों को प्रपत्र 6,7,8 जैसे फॉर्म का वितरण किया गया।