औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की फिल्म तेजस, 60 करोड़ की लागत से बनी लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 4 करोड़ 25 लाख रुपये
कंगना रनौत की फिल्म तेजस और विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुई थीं। बावजूद इसके दोनों फिल्मों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है। सोमवार को आंकड़े और भी साफ हो गए कि किस फिल्म को हिट और किस फिल्म को फ्लॉप फिल्म का टैग दिया जाना चाहिए। कंगना रनौत की फिल्म सोमवार को धूल चाटती दिखी वहीं विक्रांत मैसी की फिल्म अभी भी सम्मानजनक कमाई कर रही है
तेजस का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट
कंगना रनौत की फिल्म तेजस सोमवार को सिर्फ 50 लाख रुपये कमा पाई है। तकरीबन 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन इसने 1 करोड़ 3 लाख रुपये कमाए थे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई महज एक करोड़ 20 लाख रुपये रही थी। इस तरह शुरुआती वीकेंड के बाद सोमवार तक फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है। जो कि इसकी लागत के हिसाब से बहुत कम है।
12वीं फेल का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस बिजनेस
कंगना रनौत की फिल्म तेजस के बाद अब बात करें विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल के बारे में तो यह फिल्म भी 27 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 11 लाख रुपये कमाए थे लेकिन हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलना शुरू हो गया। शनिवार को फिल्म का बिजनेस 2 करोड़ 51 लाख रुपये रहा और रविवार को कमाई 3 करोड़ 12 लाख पहुंच गई। सोमवार की 1 करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई को जोड़ दिया जाए तो फिल्म की अभी तक की कुल लागत 7 करोड़ 84 लाख रुपये हो चुकी है।
IMDb पर किस फिल्म का कैसा है हाल
बता दें कि दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े Sacnilk की रिपोर्ट के आधार पर हैं। बात करें IMDb रेटिंग की तो विधू विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल को IMDb पर 10 में से 9.3 रेटिंग मिली हुई है और कंगना रनौत की तेजस को 10 में से सिर्फ 7 स्टार मिले हैं। यानि बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस यहां भी पिछड़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से कंगना रनौत की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं और यही वजह है कि अब अपनी इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वह थोड़ी खिसियाती नजर आई हैं।
Oct 31 2023, 15:05