*राहुल गांधी का केन्द्र पर हमला, कहा- सरकार में अदानी नंबर-1, पीएम मोदी नंबर-दो, विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग पर भी घेरा*
#rahulgandhiattacksonmodigovtonoppositionleadersphonehacking
विपक्ष के कुछ नेताओं के आईफोन पर एप्पल कंपनी की तरफ से अलर्ट भेजा गया है, जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है। विपक्षी नेताओं की तरफ से मंगलवार सुबह दावा किया गया कि उनके फोन में सरकार-प्रायोजित हैकिंग से जुड़े चेतावनी संदेश आए। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग के आरोप को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला।
राहुल का दावा कांग्रेस में कई लोगों को आया अलर्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोगों को ऐसे संदेश आए हैं। इनमें केसी वेणुगोपा, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से मिले चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी दिखाई, जिसमें कहा गया था कि राज्य प्रायोजित हमलावर उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।
सरकार में नंबर-1 अदाणी
भाजपा इस वक्त युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश में है। राहुल ने कहा पहले मैं सोचता था कि सरकार में नंबर-1 प्रधानमंत्री हैं, दूसरे पर अदाणी और तीसरे पर अमित शाह हैं, लेकिन ये गलत है। सरकार में नंबर-1 अदाणी हैं, पीएम मोदी दूसरे नंबर पर हैं और अमित शाह तीसरे पर। उन्होंने कहा कि अडानी को हमने घेर लिया है। हमने तोते को ऐसे पकड़ा है कि वो बचकर नहीं निकल सकता है। विपक्ष की नजर पिंजरे में बैठे तोते पर है।
देश का पैसा 3-4 लोगों को पकड़ा रहे हैं
राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता का ध्यान कभी इधर ले जाते हैं, कभी उधर ले जाते हैं। आपके दिल के अंदर गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके दिल में नफरत आती और गुस्सा आता है, जो आपका भविष्य है जो इस देश का धन है उसको उठाकर ये लोग ले जाते हैं। अडानी को हिंदुस्तान के पोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट दे दिया, सीबीआई ईडी का प्रयोग कर। इंफ्रा उनके हाथ में सीमेंट उनके हाथ में। पूरा का पूरा देश ये तीन-4 लोगों का पकड़ा रहे हैं। नुकसान देश के युवा का हो रहा है। ये आपको झूठे भविष्य का वादा करते हैं। आपका धन आपकी आंखों के सामने छीनकर ले जा रहे हैं। कम लोग हैं जो इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।
सिर्फ सरकार बदलने से नहीं हटेंगे अडानी-राहुल गांधी*
इस दौरान पत्रकारों ने सवाल भी किए और पूछा कि आप कह रहे हैं कि ये मोदी सरकार नहीं अडानी सरकार है, ये सरकार कैसे बदलेगी? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, आईडिया है मेरे पास। सिर्फ सरकार बदलने से अडानी नहीं हट जाएंगे।समय आने पर बताऊंगा। इसकी दवाई देनी पड़ेगी।
Oct 31 2023, 14:51