*आप को आशंका, "अरविंद केजरीवाल 2 नवंबर को हो सकते हैं गिरफ्तार "*
#atishitargetedbjpandpmafteredsummonsto_kejriwal
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पेश होने के लिए कहा है। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।केजरीवाल को मिले समन के बाद आम आदमी पार्टी को अब उनकी गिरफ्तारी का डर सता रहा है।आप ने दावा किया है कि ईडी केजरीवाल को पूछताछ वाले दिन यानी दो नवंबर को ही गिरफ्तार कर लेगी।
आप पार्टी से प्रधानमंत्री डरते हैं-अतिशी
आप मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी होने पर कहा कि हमें जानकारी मिल रही है कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दो नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। ईडी उन्हें गिरफ्तार करेगी और जेल में डाल देगी। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है, जबकि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। आप पार्टी से प्रधानमंत्री डरते हैं।
पीएम मोदी के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही-अतिशी
दिल्ली की कैबिनेट मंत्रीआतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल से डरते हैं, इसलिए उनको गिरफ्तार किया जाएगा। सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही हैं जो पीएम के खिलाफ बोलते और वो उन्हीं से डरते हैं।
Oct 31 2023, 13:48