केरल सीरियल ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, सामने आया आरोपी डोमिनिक का दुबई कनेक्शन
#kerala_ernakulam_blast_dominic_martin_dubai_connection
केरल के कोच्चि में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने फेसबुक लाइव कर ली है। इसके बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया है।बता दें कि केरल का एर्नाकुलम रविवार को एक के बाद तीन धमाकों से दहल गया।प्रार्थना सभा में 29 अक्टूबर को धमाका हुआ था। इसमें अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 50 से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों में एक 12 साल की बच्ची भी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।इस बीच केरल में ब्लास्ट का दुबई कनेक्शन सामने आया है।
बताया जा रहा है कि संदिग्ध आरोपी डोमिनिक मार्टिन 2 महीने पहले दुबई से भारत आया था। डोमिनिक दुबई में करीब 15 साल रहा है और वहां इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। वो भारत आकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। वह भारत लौटकर इंग्लिश का ट्यूशन पढ़ा रहा था और पिछले साढ़े 5 साल से थम्मन इलाके में एक घर में किराए के मकान में रह रहा था। डोमिनिक के परिवार में उसकी पत्नी बेटी और एक बेटा हैय पत्नी-बेटी अभी भी घर में मौजूद हैं, जबकि बेटा ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा है। उसकी बेटी एक आईटी फर्म में काम करती है।
जानकारी मिली है कि ब्लास्ट वाले दिन यानी रविवार को मार्टिन सुबह साढ़े पांच बजे घर से स्कूटी लेकर निकला था। पत्नी के पूछे जाने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। केरल पुलिस ने उसके घर से उसका पासपोर्ट और कुछ कागजात बरामद किए हैं। पुलिस ने मार्टिन की पत्नी-बेटी और मकान मालिक से भी पूछताछ की है। साथ ही कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड से डोमनिक के संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।दुबई में किस-किस के सम्पर्क में था, एजेंसियां इसकी जांच में भी जुटी हुई हैं।
बता दें कि अभी तक डोमिनिक मार्टिन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसको ब्लास्ट के लिए आईईडी और विस्फोटक कहां से मिला। साथ ही उसने यह भी नहीं बताया कि उसने आईईडी से बम बनाना कहां सीखा। शक है कि ब्लास्ट करने वालों में मार्टिन के अलावा और लोग भी शामिल हैं।
बता दें कि केरल के कलमस्सेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार को तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन के अवसर पर सुबह हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, जबकि चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एर्नाकुलम जिले के मलयट्टूर की रहने वाली लिबिना नाम की 12 वर्षीय बच्ची ने कलमस्सेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार देर रात दम तोड़ दिया। इससे पहले प्रार्थना सभा में शामिल दो महिलाओं की रविवार को मौत हो गई थी।
Oct 30 2023, 18:49