आंध्र प्रदेश रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, दुर्घटना के बाद कई ट्रेनें रद्द
#andhrapradeshtrain_accident
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी है।वहीं, दो ट्रेनों की टक्कर के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अब तक 33 ट्रेनों को रद्द करने का फैसल किया है। इसके साथ ही 6 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है।
यह हादसा हावड़ा-चेन्नई लाइन पर हुआ जब विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर कंटाकापल्ले और अलामंदा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई, जिससे दोनों ट्रेनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा कि ट्रैक का बहाली का काम किया जा रहा है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम कल रात 12 बजे तक पूरा हो गया था।रेलवे ट्रैक की बहाली का काम आज शाम 4 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है।
मुआवजे का ऐलान
वहीं हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली स्थित रेल भवन के वॉर रूम से हालात की समीक्षा की और रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। रेल मंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी फोन पर बात की। रेल मंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का एलान किया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मृतकों के परिवार के लिए दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने का ऐलान किया है।
24 ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
इस हादसे के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिस्वजीत साहू ने पुष्टि करते हुए कहा कि वाल्टेयर के कंटाकापल्ली और अलमनाडा स्टेशनों के बीच दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर से हुई दुर्घटना के बाद कुल 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा 24 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और 11 को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो के समय में आज सुबह बदलाव किया गया है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
आंध्र प्रदेश रेल हादसे से संबंधित जानकारी और सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बीएसएनएल नंबर 08912746330, 08912744619, एयरटेल सिम 8106053051, 8106053052, बीएसएनएल सिम नंबर 8500041670, 8500041671 पर फोन कर सकते हैं।
बीएसएनएल नंबर
• 08912746330
• 08912744619
• 8500041670
• 8500041671
एयरटेल नंबर
• 8106053051
• 8106053052
इसके अलावा श्रीकाकुलम स्टेशन की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। नीचे दिए नंबरों पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं।
• 0891- 2885911
• 0891- 2885912
• 0891- 2885913
• 0891- 2885914
Oct 30 2023, 11:15