*ठंड शुरू बाजार में सजी गर्म कपड़ों की दुकानें*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ठंड की आमद के साथ ही कालीन नगरी समेत जनपद के ग्रामीण बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। हालांकि अभी दुकानों पर ग्राहकों का जमघट तो नहीं लग रहा है। लेकिन बिक्री ने आहिस्ता - आहिस्ता रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। खासकर बच्चों के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। अक्टूबर माह धीरे - धीरे समाप्ति की ओर है। साथ ही इन दिनों जनपद में ठंड ने अपनी आमद दर्ज करा दी है।
सुबह - शाम गुनगुनी सर्द लोगों को अपनी उपस्थिति का एहसास करा रही है। ऐसे में मौसम का मिजाज को देखते हुए दुकानदार अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दिए हैं। कालीन नगरी के मेन रोड, स्टेशन रोड, चौरी रोड, ज्ञानपुर रोड, कटरा बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें पटरियों पर सज जाती है।
स्थानीय दुकानदारों के साथ ही बाहर से आए व्यापारी अच्छा खासा व्यापार भी कर लेते हैं। सुबह-शाम दुकानों पर ग्राहकों का रेला उमड़ता है। बड़े, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों के लिए कपड़े बाजार में पहुंचाना शुरू हो गए है। दुकानदारों की उम्मीद है कि इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा बिक्री अधिक होगी।
Oct 28 2023, 12:59