/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz 24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी -एसपी Nawada
24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी -एसपी

नवादा : अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 26, अक्टूवर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं। 

हत्या में 01, महिला उत्पीड़न में 01, पुलिस पर हमला में 01, हत्या के प्रयास में 02, शराब कांड में 06 एवं अन्य गिरफ्तारी 18 कुल 29 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 181.5 लीटर विदेषी शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 25 एवं कुर्कि का निष्पादन की संख्या 01 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 674 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 29 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत देशी कट्टा 02, जिंदा कारतूस 03, खोखा 01, मैजिक 01 एवं ट्रैक्टर 01 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा के विभिन्न स्थानों से उत्पाद विभाग ने तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर नारदीगंज के अलग-अलग चौक चौराहों के साथ-साथ नवादा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर देसी विदेशी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गईं। गिरफ्तार युवक को जेल भेजने से पूर्व मेडिकल जांच के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया। मेडिकल जांच करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुकेश कुमार, विक्रम कुमार और प्रदीप कुमार पासवान के रूप में किया गया है।

बेखौफ़ अपराधी ने अज्ञात युवक को मारी गोली मौके पर मौत इलाके में अफरा तफरी का माहौल।

 नवादा के कौवाकोल में बैकअप अपराधी ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक का पहचान नहीं हो सका है। गौरतलब रहे की मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बातें सामने आ रही है।

दरअसल मामला नवादा के उग्रपद प्रभावित प्रखंड कौआकोल के कदहर पुल के पास का है। जहां पर अज्ञात युवक की देर शाम अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने सूचना थाने को दी। बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।

गोविन्दपुर प्रखंड के बुधवारा एवं अकबरपुर प्रखंड के माखर में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

नवादा - जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज गोविन्दपुर प्रखंड के बुधवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास एवं अकबरपुर प्रखंड के माखर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में विशाल जन समूह में हुआ जन संवाद कार्यक्रम। 

   

अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत के इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित जन संवाद में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा बुके और शॉल देकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ उपस्थित अधिकारियों को सम्मानित किये।

 

माखर में काफी बड़ा पंडाल लगाया गया था जिसमें काफी संख्या में सम्मानित जन प्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक और जीविका दीदीयां उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी गीता कुमारी के द्वारा अकबरपुर प्रखंड के बारे में विकास के बढ़ते कदम पर प्रकाष डाला गया। अकबरपुर प्रखंड में विभिन्न विभागों के द्वारा किये गए कार्याें पर प्रकाश डाला गया। 

    

जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने माखर में जन संवाद कार्यक्रम के बाद हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता ग्राही को रवाना किये। विभिन्न घरों से कचरे को उठाकर कम्पोस्ट खाद बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और लोगों को गंदगी से छुटकारा मिलती है।

   

स्थानीय मुखिया वसंत ठाकुर ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त को बुके देकर सम्मानित किया। जीविका दीदीयों के द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि विभागीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनओं के बारे में जानकारी से अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में वृद्धाश्रम की स्थापना की जा रही है, जहां वयोवृद्ध व्यक्तियों को निःशुल्क निवास, भोजन आदि की व्यवस्था होगी। स्थानीय नागरिक ने वृद्धाश्रम बनाने की मांग किया। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि आपके मांग से पहले सरकार के द्वारा बृद्धाश्रम की स्थापना की जा रही है। जिलाधिकारी अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रत्येक दिन आने वाले नागरिकों के समस्याओं को बड़े धैर्य से सुनते हैं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष देते हैं। 

इसके अलावे प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक जनता दरबार आयोजित कर उनकी समस्याओं को लिखित रूप में प्राप्त करते हैं और यथाषीघ्र निवारण के लिए आवष्यक कदम उठाते हैं।

    

पुलिस अधीक्षक, नवादा के निर्देश के आलोक में श्री पंकज कुमार एसडीपीओ रजौली ने बताया कि सभी थाना में महिलाओं की शिकायतों को सुनने और निवारण करने के लिए महिला हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है। जहां पर महिलायंे षिकायत से संबंधित आवेदन देंगी जिसका पावती भी उन्हें निःशुल्क दिया जायेगा। 

   

पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रतिदिन लोगों के समस्या को सुना और समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि गोविंदपुर पहाड़ी ईलाका है, जहां से अवैध शराब की सूचना दें, जिसपर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। आपकी सूचना को काफी गंभीरता से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में भूमि विवाद के समस्याओं का दोनों पक्षों को साथ बैठाकर सुनवाई की जाती है। यहां पर आपसी समझौते से निःशुल्क रूप से समाधान होता है। 

राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत गोविन्दपुर प्रखंड में कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत 46 कुंआ में से 42 को जीर्णाेद्धार किया गया है। बनिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।                  

      

जन संवाद में विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित काउंटर लगाये गए जिसपर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। कार्यक्रम में जीविका दीदीयों के द्वारा भी आम लोगों को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक उन्नति के अनुभव को लोगों के बीच साझा किया। 

    

जन संवाद में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं का गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इसके माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया। 

  

जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना, छात्रावास में खाद्यान आपूर्ति योजना, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सिविल प्रोत्साहन योजना के बारे में अवगत कराया। 

   

आज जन संवाद कार्यक्रम में , श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री राजीव कुमार निदेषक डीआरडीए, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी दीपक कुमार, श्री मनोज कुमार डीपीएम जीविका, जिला स्तरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी, सीडीपीओ, राजस्व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा पुलिस ने 3 व्यक्ति को 2 देसी कट्टा एवं 3 ज़िंदा कारतूस के साथ किया गिरफ़्तार

नवादा : जिले की पुलिस ने 3 व्यक्ति को 2 देसी कट्टा एवं 3 ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि नगर थाना अंतर्गत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार-पाँच अज्ञात व्यक्ति मालगोदाम छाय रोड स्थित सत्संग भवन में संदिग्ध अवस्था में है। 

उक्त सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नवादा पुलिस की एक टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुँची। जहाँ से 3 व्यक्ति को 2 देसी कट्टा एवं 3 ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया गया परंतु 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे। 

पुलिस द्वारा गिरफ़्तार व्यक्ति से सख़्ती से पूछे जाने पर दिनांक-18.10.23 को पटेल नगर में लूट में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया।शेष दो फ़रार व्यक्त्ति की गिरफ़्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

गोविंदपुर में माता रानी के लिए दर्शन हेतु आए श्रद्धालुओं को प्रसादी में दिया गया हलवा और खिचड़ी

नवादा – जिले के गोविंदपुर में माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। कई श्रद्धालु का मनोकामना पूरी होने के बाद प्रसादी के रूप में खिचड़ी खीर हलवा का वितरण किया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन जगह-जगह तैनात रहा।

कमेटी के सदस्यों के द्वारा मंदिर प्रांगण में सभी लोग उपस्थित रहा ताकि कोई असामाजिक तत्व के लोग मंदिर में किसी तरह का अफवाह फैलाने से रोके।

महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कोलम बनाया गया ताकि धक्का मुखी ना हो। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की व्यवस्था की गई ताकि किसी तरह की किसी भी महिला को परेशानी ना हो। सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

लोहसिहना पहाड़ी के जंगल से पुलिस ने 421 लीटर महुआ शराब किया बरामद, चार बाइक को भी किया जप्त

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिंहना गांव स्थित मुरली पहाड़ी के जंगल से पुलिस ने 421 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।

मौके से चार बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं पुलिस को देखकर कारोबारी भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

फिलहाल पुलिस फरार शराब कारोबारी को चिन्हित करने में जुट गई है।

बता दें कि नवादा जिले कि पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करने में जुटी है जिस से शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

शेखपुरा में तीसरी बार शराब के साथ कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।

शेखपुरा जिले के करंडे थाना क्षेत्र के शिवशंकर चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी को 13 लीटर चुलाई शराब के साथ सियानी गांव के एक घर के बाहर से चुलाई शराब रखने एवं बेचने के जुर्म में तीसरी बार गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह आरोपी पूर्व में भी उत्पाद वाद संख्या 195/2023 में दिनांक 22.03.2023 को एवं वाद संख्या 224/2023 दिनांक 28.12.2022 में शराब बेचने में एवं सनहा संख्या 375 दिनांक 28.12.2022 में पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका है ।

शेखपुरा जिले के एकसारी से चार बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र से देर शाम में एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज कुमार पिता श्रवण महतो टाउन थाना क्षेत्र के एकसारी गांव के रूप में किया गया है, आरोपी के घर से 750ml का 04 बोतल कुल 03 लीटर इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर शराब कम कम मात्रा में झारखंड से मंगवाता है। एवं होम डिलीवरी किया करता है। सत्यापन के बाद कार्रवाई की गईं है। छापेमारी का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार शर्मा ने किया है।

शेखपुरा शहर के विभिन्न पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंचे राज्यसभा सांसद भाजपा की टीम रही मौजूद।

 आज सोमवार को शेखपुरा शहर के विभिन्न पंडालों में दर्शन करने पहुंचे राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल प्रतिनिधि विपिन मंडल और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद के साथ पूरी बीजेपी की टीम मौके पर मौजूद

रही। सांसद ने शहर के गिरिहिंडा चौक स्थित मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा बुधौली स्थित नव स्थापित प्रतिमा का पूजा अर्चना एवं दर्शन कर शेखपुरा जिला सहित बिहार वासियों के लिए अमन चैन की प्रार्थना की।