महुआ मोइत्रा का क्या होगा? पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एथिक्स कमेटी ने मामले को बताया गंभीर
#cash_for_query_mahua_moitra_case_serious_ethics_committee
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में एथिक्स कमेटी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाया है। महुआ को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। एथिक्स कमेटी ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में बुधवार को पहली बैठक की। इस दौरान जय अनंत देहाद्रई से भी पूछताछ की गई। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे भी एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुए। कमेटी ने इस पूरे मामले को एक गंभीर मामला बताया है।
एथिक्स कमेटी इस बात से सहमत है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं और समिति उन पर गंभीरता से विचार करेगी। सूत्रों के अनुसार इससे पहले जय अनंत देहाद्राई और निशिकांत दुबे कमेटी के समक्ष पेश हुए। कमेटी ने दोनों की बात सुनी। निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत से हरेक पक्ष के बारे में बात हुई। कमेटी ने कहा है कि यह बहुत ही गंभीर विषय है। कमेटी ने कमेटी ने गृह मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी जानकारी मांगी। दोनों मंत्रालयों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई।
अब एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को 11 बजे अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। दोनों का पक्ष सुनने के बाद एथिक्स कमेटी जल्द से जल्द महुआ मोइत्रा को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाना चाहती थी लेकिन विपक्ष के कुछ सांसदों ने आग्रह किया कि वो संसदीय कमेटी के टूर पर बाहर जा रहे हैं. लौटने के बाद महुआ को बुलाया जाए। लिहाजा कमिटी ने बैठक की अगली तारीख 31 अक्टूबर को तय की और उसी दिन महुआ मोईत्रा को उस पर लगे आरोपों पर पक्ष रखने के लिए 11 बजे कमिटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है।
बता दें कि बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि टीएमसी सांसद ने संसद में सवाल पूछे जाने के बदले कैश और गिफ्ट लिया था। 15 अक्टूबर को बिड़ला को लिखे पत्र में, दुबे ने कहा कि मोइत्रा के करीबी वकील ने अडानी समूह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए उनके और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच “रिश्वत के आदान-प्रदान के अकाट्य सबूत” साझा किए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपनी शिकायत में बीजेपी सदस्य निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश के पहले सवाल आरोपों के समर्थन में देहाद्राई द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों का हवाला दिया है।
बिड़ला ने इस मामले को बीजेपी सदस्य विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति के पास भेज दिया था। देहाद्राई एथिक्स कमेटी के सामने अपना बयान दर्ज कराने वाले पहले व्यक्ति थे, जबकि दुबे दोपहर में पैनल के सामने पेश हुए।
Oct 27 2023, 10:49