कारा बाजार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए पथराव पुलिसकर्मी और दो ग्रामीण घायल, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
औरंगाबाद – जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के कारा बाजार में बुधवार की संध्या माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक समुदाय के द्वारा घर पर झंडा फहराने को लेकर विवाद में पथराव से थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मण पांडे सहित दो अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे मेडिकल की टीम के द्वारा कारा में ही इलाज किया गया।
घटना के सूचना मिलते ही दलबल के साथ दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, बीडीओ श्वेता प्रियदर्शी, नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, खुदवां थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उसके पश्चात पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कराया गया।
दुर्गा पूजा कमिटी का कहना था कि दोषी पर कार्रवाई होगा तभी मूर्ती विसजर्न किया जायगा। प्रशासन के द्वारा कमिटी के सदस्यों को समझा बुझा कर प्रतिमा का विसर्जन कराया गया। घटना के सुचना पर देर रात्रि औरंगाबाद एसपी सपना जी मेश्राम व डीएम श्रीकांत शास्त्री मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे तक स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को समझाया बुझाया।
गुरुवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने कारा बाजार को बंद कर दोषी के गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश जताया। बाजार बंद के सुचना पर दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, एसडीओ मनोज कुमार, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, दाउदनगर नगर कार्यपालक अभियंता संजय उपाध्याय, बीडीओ श्वेता प्रियदर्शी, सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
एडीओ व एसडीपीओ ने दुकानदारों से बात कर दुकान खोलने का आवाहन किया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि दोषियों का अविलंब गिरफ्तारी हो। हम सभी लोग मां दुर्गा की शोभायात्रा शांतिपूर्वक ले जा रहे थे, लेकिन एकाएक रसूल बाग के महादलित टोला के समीप में जैसे ही शोभायात्रा पहुंचा वहां पर एक समुदाय के द्वारा पत्थर बाजी किया गया। आक्रोशित लोगों को कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई नहीं होगी तब तक बाजार नहीं खुलेगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने दुकान को खोला।
लोगों ने कहा है कि दिन गुरुवार तक सभी आरोपियों पर अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो हम सभी लोग पुनः शुक्रवार से बाजार बंद रखेंगे। इसके बाद एसडीओ व एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। किसी को बख्सा नहीं जाएगा। वहीं लोगों का आरोप है कि अगर प्रशासन सक्रिय रहती तो यह धटना नहीं होती। घटना को लेकर आसपास के लोगों में भी आक्रोश है। कड़ी मशक्कत के बाद कई शर्तों पर कार बाजार को करीब दो बजे खोला गया।
इस संबंध में दाउदनगर एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बताया है कि लोगों को समझा बूझा कर बाजार को खोला दिया गया है। थाना अध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। दोषी जो भी होगा उस पर निश्चित ही की जाएगी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बाजार में पर्याप्त मात्रा में महिला तथा पुरुष पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति की गई है। फिलहाल कारा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील दिख रही है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 26 2023, 18:32