बिहार के औरंगाबाद से चिराग की दहाड़, कहा डिवाइड ऑफ रूल पर काम कर रही है बिहार सरकार
औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए लोजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुये कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री लिवास की तरह पार्टी बदलते है अगर महागठबंधन रहते है तो एनडीए के तरफ झांकते है और एनडीए में रहते है तो महागठबंधन की ओर झांकते है हमारे मुख्यमंत्री जनादेश को ठुकराते हुए अपनी मनमानी की गठबंधन करते है जब जनता महागठबन्ध को जनादेश दिया था तब वह एनडीए के साथ मिलकर सरकार चलाये और जब जनता एनडीए को जनादेश दिया तो वह महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार चला रहे है।
जिसके कारण 2024, में आनेवाला लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा चुना में जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी इनकी गलत राजनीतिक के कारण आज जदयू बिहार में तीसरे नम्बर की पार्टी बनकर रह गई है और आने वाले दिन में जदयू पार्टी शून्य पर बिहार में बोल्ड हो जाएगी उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री को13 करोड़ बिहारियो की चिन्ता नही है,आज वह पूरे बिहार को जात पात में बाटकर अंग्रेजो वाली नीति पर काम कर रहे है आज वह बिहारियो को जात पात में बाट कर राज करना चाहते है, जो जनता पूरी तरह से समझ गई है,और आने वाले दिन में उन्हें सबक सिखाने की काम करेंगी जब उनसे यह पूछा गया कि एक तरफ समाजिक समरस्ता की बात किया जाता है।
वही दूसरी तरफ बिहार सरकार जातीय जनगणना कर रही है इसको आप किस नजरिये से देखते है इस मामले पर उन्हों ने कहा कि सरकारी योजना की लाभ पहुचने हेतु अगर वह जातीय जनगणना सही तरीके से करवाया होता तो भी सामाजिक हित मे होता लेकिन वह जातीय जनगणना भी बंद कमरे में करवाया है जो किसी भी बिंदु पर सही नही है इस जातीय जनगणना से लोगो मे नफरत फैलाने का काम किया है उन्होंने जो कहि से उचित नही है।
वही उन्होंने यह भी बताया कि अगर बिहार में मेरी सरकार बना तो हम हाथ पकड़ कर 13 करोड़ बिहारियो का चिंतन करेगे और उन्हें मुख्य धारा में लाने की कोशिस करेगे और मेरे सरकार में बिहारियो को शिक्षा और रोजगार को लेकर बाहर नही जाना पड़ेगा।।
इस मौके पर लोजपा महासचिव प्रमोद सिंह लोजपा जिला संयोजक सोनू सिंह ,अनूप ठाकुर महिला जिला अध्यक्ष रंजू वर्मा ,ट्रस्ट अध्यक्ष संजय मौआर, नीलमणि ,बिजय पाण्डेय मुकेश शर्मा ,रबीन्द्र शर्मा , उपस्थित थे।
Oct 21 2023, 21:27