सिथ्री के द्वारा पूजा पंडालों में महिलाओं से जुड़ी मुद्दों पर किया जा रहा हैं जागरूक
ओबरा प्रखण्ड के विभिन्न पूजा पंडालों में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज सिथ्री के द्वारा एक अनोखी पहल, की जा रही है। दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडाल में आए महिला श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी हर एक मुद्दे पर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। नवरात्र के दौरान पूजा पंडाल में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालिका शिक्षा,
लिंग आधारित भेदभाव जैसे मुद्दे पर भी लोगों के बीच जागरुकता फैलाया जा रहा है। पूजा पंडाल में पोस्टर, बैनर, अनाउंसमेंट के माध्यम से इन मुद्दों पर तथा मुद्दे से संबंधित सरकार के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर के बारे में भी बताया जा रहा है। मां दुर्गा के पंडाल में कम उम्र में विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह की रोकथाम, दहेज़ प्रथा निषेध, घरेलु हिंसा से मुक्ति, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, महिलाओं की समाज में बराबरी विषयों पर शपथ भी लिया जा रहा है। इस दौरान रविवार को डिहरी पंचायत के सदीपुर डीहरी के पूजा पंडाल में मुखिया दिलीप कुमार के नेतृत्व में सिथ्री के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 20 किशोरियों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम निजू कुमारी, द्वितीय पुरस्कार खुशबू कुमारी, एवम् तृतीय पुरस्कार साधना कुमारी ने प्राप्त किया। संबोधित करते हुए सीथ्री के जिल समन्वयक कमलेश राज ने बताया की हमारे समाज में बहुत सारी कुरीतिया और भ्रम फैला हुआ है, जिसकी जानकारी हमारे युवा को होना जरूरी है।
समाज में फैली कुरीतियों के विषय में युवा को जानकारी रहेगा तो वो अपने समाज से लड़ कर उन्हें खत्म कर सकते है। मुखिया दिलीप कुमार ने सभी ग्रामीणों को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने हेतु शपथ दिलाया।कार्यक्रम में सकारात्मक व्यवहार अपनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना-अपना हस्ताक्षर बनाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पूजा कमिटी के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व युवाओं के द्वारा अपनी भागीदारी निभाई जा रही है। इस अवसर पर पहल प्लस परियोजना से जुड़ी वार्ड सदस्य गायत्री देवी, प्रखंड समन्वयक ब्रजकिशोर मंडल, नरेन्द्र कुमार, उज्जवला पूजा समिती के अध्यक्ष विवेकानंद कुमार, रितेश कुमार, सिद्धि कुमार, सहेंद्र कुमार, गोरख कुमार, शिक्षक दयानंद कुमार, लिलावती देवी सहित अन्य मौजुद रहे।
Oct 25 2023, 20:48