जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज नगर परिषद नवादा के कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
नवादा: जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री अंबरीश राहुल ने आज नगर परिषद नवादा के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया एवं नागरिकों से अपील किया कि शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में दुर्गा पूजा मनाएं ।
आज जिलाधिकारी इंदिरा चौक पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में फीता काटकर रंग बिरंग गुबारा उड़ा कर मेला का शुभारंभ किया । उन्होंने रेलवे कॉलोनी में स्थापित मां दुर्गा माता का पंडाल का भी निरीक्षण किया और और जिले वासियों की सुख और समृद्धि के लिए माता से आशीर्वाद मांगा । पूजा पंडालून में आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
मेला में आने वाले नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों से अपील की शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा दशहरा का त्योहार मनाए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
जिले में 350 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी ,पुलिस अधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला प्रशासन नवादा शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में पूजा संपन्न करने के लिए कृत संकल्पित है और आप लोग भी पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कारायें। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आप लोग पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनायें।
Oct 22 2023, 14:37