/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज नगर परिषद नवादा के कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण Nawada
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज नगर परिषद नवादा के कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

नवादा: जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री अंबरीश राहुल ने आज नगर परिषद नवादा के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया एवं नागरिकों से अपील किया कि शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में दुर्गा पूजा मनाएं ।

आज जिलाधिकारी इंदिरा चौक पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में फीता काटकर रंग बिरंग गुबारा उड़ा कर मेला का शुभारंभ किया । उन्होंने रेलवे कॉलोनी में स्थापित मां दुर्गा माता का पंडाल का भी निरीक्षण किया और और जिले वासियों की सुख और समृद्धि के लिए माता से आशीर्वाद मांगा । पूजा पंडालून में आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

 मेला में आने वाले नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों से अपील की शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा दशहरा का त्योहार मनाए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। 

जिले में 350 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी ,पुलिस अधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

जिला प्रशासन नवादा शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में पूजा संपन्न करने के लिए कृत संकल्पित है और आप लोग भी पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कारायें। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आप लोग पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनायें।

मेसकौर के बभनोर बेलदारी गांव में झगड़ा छुड़ाने के विवाद में एक महिला को मारपीट कर दिया गया जख्मी, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

नवादा: जिले के मेसकोर थाना क्षेत्र के बभनोर बेलदारी गांव में झगड़ा छुड़ाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया।

 घायल महिला की पहचान मेसकौर प्रखंड के बभनोर बेलदारी गांव निवासी शिवनाथ चौहान की पत्नी संपत्तिया देवी के रूप में किया गया है।

नवादा: काशीचक शाहपुर ओपी थाना अंतर्गत 14 लीटर देसी महुआ शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नवादा: काशीचक प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर ओपी थाना पुलिस ने क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर छापेमारी अभियान के तहत 14 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। वही मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

 पुलिस कार्यालय नवादा ने जानकारी देते हुए कहा कि नवादा पुलिस शराब सेवन बिक्री भंडारण तथा परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दौरान शाहपुर ओपी की पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की है।

नवादा : गोविंदपुर प्रखंड परिषर स्थित सभागार भवन में समन्वय समिति व समीक्षा समिति की बैठक की गईं आयोजित

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड परिसर में बैठक आयोजित हुई।गोविंदपुर प्रखंड के वरीय व जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक किया गया।

बैठक में बीडीओ नीरज कुमार राय, राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान, पीएचइडी के प्रिंस कुमार, सीडीपीओ सीता कुजूर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, सीएचसी के मैनेजर अरविंद कुमार के अलावे कई अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला से आए कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने मौजूद सभी पदाधिकारीयो से अपने-अपने विभाग से जानकारी ली। साथ ही साथ सुचारू ढंग व बेहतरीन से कार्य करने का दिशा निर्देश दिया गया। 

बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि बैठक में आंगनवाड़ी, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, नलजल योजना, मनरेगा, आवास योजना, राजस्व के साथ-साथ सीएचसी की भी जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने में दो बार समीक्षा बैठक पदाधिकारीयो के साथ किया जाएगा और क्षेत्र की जानकारी ली जाएगी।

दुर्गा पूजा दशहरा पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला प्रशासन नवादा द्वारा तैयारियां पूरी

नवादा: दुर्गा पूजा दशहरा पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला प्रशासन नवादा के द्वारा चौक चौबंद व्यवस्था की गई है, विशेष कर अफवाह फहराने वालों पर शक्ति से निपटा जाएगा।अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई।

 

पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों, अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत की कड़ी कार्रवाई । यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153(A) एवं 505 (गैर जमानतीय) के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल पर की जाएगी सख्त और कठोर कार्रवाई।

इसके लिए 24 घंटे सोशल मीडिया सेल कार्यरत है। सोशल मीडिया यथा, फेसबुक व्हाट्सएप ,ट्विटर एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संवाद ,अफवाहें एवं भ्रामक सूचनाओं फैलाने वालों पर जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। 

सभी अनुमंडल अधिकारी अनुमंडल पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक तत्व सौहार्द बिगाड़ने वाले की कोशिश को नाकाम करें । इस संदर्भ में शिकायत प्राप्त होते हैं.

संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी और आईटी मैनेजर को दुर्गा पूजा के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर 24 घंटे लगातार निगरानी रखी जा रही है।

नवादा : तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सुपौल गांव के समीप महिला को मारी टक्कर, महिला जख्मी, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

जिसे इलाज के लिए आसानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को नवादा सदर अस्पताल लाया गया। घायल महिला की पहचान सुपौल गांव निवासी नरेश शर्मा की पत्नी मीना देवी के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि महिला दुकान से सामान लाने के लिए जा रही थी तभी रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने महिला को धक्का मारकर फरार हो गया। फिलहाल घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा :- कौआकोल सहित जिले के विभिन्न स्थानों से उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर शराब मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार।

नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर कौआकोल सहित नवादा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर देसी विदेशी शराब के मामले में चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। हम आपको बता दे कि गिरफ्तार सभी लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गईं है। वहीं गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने से पूर्व मेडिकल जांच भी नवादा सदर अस्पताल में कराया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान शिवम कुमार, रवि कुमार, सूरज मांझी और मेघन चौधरी के रूप में किया गया है।

फुटबॉल कबड्डी योगा एवं भारोतोलन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फुटबॉल कबड्डी योगा एवं भारोतोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ साथ ही साथ सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मान कार्यक्रम में आए नवादा जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह जिला खेल पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद आदि अधिकारियों ने सम्मानित कियें।

आज के कबड्डी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा अंडर 17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बीके साहू वारसलीगंज विजेता संत जॉन्स पब्लिक स्कूल वारसलीगंज उपविजेता अंडर-19 बालिका वर्ग प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ विजेता इंटर विद्यालय आती उपविजेता अंडर 17 बालक वर्ग में इंटर विद्यालय नरहट विजेता बीके साहू वारिसलीगंज उपविजेता अंडर-19 बालक कबड्डी में इंटर स्कूल डोहरा विजेता इंटर स्कूल अमावा उपविजेता अंडर 14 बालिका कबड्डी में इंटर विद्यालय

नरहट विजेता मध्य विद्यालय ओढनपुर उपविजेता अंडर 14 बालक में संत जॉन्स वारसलीगंज विजेता एसपीएस पब्लिक स्कूल उपविजेता भारोतोलन प्रतियोगिता इंटर विद्यालय आती में हुआ योग का प्रतियोगिता खेल भवन हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में

आयोजित हुआ प्रतियोगिता के संचालन में रामविलास प्रसाद अलग देव प्रसाद शिवकुमार प्रसाद संतोष कुमार वर्मा पंकज कुमार निराला श्याम सुंदर कुमार सुनील कुमार रंजीत कुमार जितेंद्र कुमार जूही कुमारी रिचा कुमारी विक्रम कुमार अमन कुमार अविनाश कुमार प्रवीण कुमार मुन्ना आदि लोग भूमिका निभाये

नवादा :- शहर के रेलवे कॉलोनी में बंगाली पद्धति से विधिवत पूजा- अर्चना कर मां दुर्गा का खुला पट।

नवादा शहर के रेलवे कॉलोनी में बंगाली पद्धति से विधिवत पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का पट खोल दिया गया।

यहां बंगला रीति रिवाज के अनुसार पूजा की जाती है और नवरात्र की षष्ठी तिथि को कलश स्थापित कर जगतजननी की पूजा की जाती है। मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही जयकारों से पूजन स्थल गूंज उठा और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। बता दें कि शहर के अन्य पूजा पंडालों में सप्तमी तिथि को मां दुर्गा का पट खोला जाता है। लेकिन रेलवे कॉलोनी में वर्षों से बंगाली पद्धति से षष्टी को मां दूर्गा का पूजा होते आ रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

डीएम समेत कई अधिकारियों ने दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल देकर हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, एसडीसी राजीव रंजन, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अर्पणा झा ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल का चाभी देकर समाहरणालय परिसर से हरि झंडी दिखाकर रवाना कियें। 

    

इसके पूर्व अर्पणा झा सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने सभी प्रखंडों के 32 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल और हेलमेट का वितरण किया। 

वहीं जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह बैट्री चालित ट्राईसाईकिल और हेलमेट मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सषक्तिकरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को आने-जाने में सुविधा होगी और वे सुरक्षित रहेंगे। उन्हें किसी के उपर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।