डीएमएफडी मद से होगा उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय, खपरियावां का उन्नयन कार्य
हज़ारीबाग: डीएमएफडी मद से हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, खपरियावाँ के उन्नयन कार्य का शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर शुभ शिलान्यास किया।
ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य मामले द्वारा डीएमएफटी मद की राशि करीब एक करोड़ ग्यारह लाख़ रुपए की लागत से यहां विद्यालय के उन्नयन का कार्य संपन्न होगा। उन्नयन कार्य के तहत स्कूल परिसर के खाली बाउंड्री वाल, छह अतिरिक्त कमरा, परिसर में पेभर ब्लॉक और बोरिंग करने का प्रावधान शामिल है ।
मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि खपरियावाँ के इस विद्यालय प्रांगण में मध्य विद्यालय और उत्क्रमित + 2 उच्च विद्यालय अवस्थित हैं। इन दोनों विद्यालयों में करीब 800 बच्चे अध्यनरत हैं। उच्च विद्यालय, खपरियावाँ में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू होने के बाद कमरे का अभाव प्रतीत हो रहा था ऐसे में डीएमएफटी मद की राशि से इस अभाव को जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि इस परिसर में आधा बाउंड्री किया हुआ है और बाउंड्री के पूर्ण नहीं होने के कारण यहां सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था ऐसे में बाउंड्री वॉल कार्य पूर्ण होने से यह परिसर पूर्णत सुरक्षित हो जायेगा और बच्चों को गुणवत्त शिक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा ।
मौके पर विशेषरुप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, महामंत्री वीरेंद्र साहू ,उप प्रमुख विमल गुप्ता ,खपरियावां मुखिया राजेश गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, शंभू गोप, संजय पासवान, सुरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी किशोर सावंत, पूर्व मुखिया मंजू मिश्रा, राम कुमार रवि, विशाल प्रसाद, स्कूल की प्राचार्या प्रीति रानी, तिलेश्वर कुमार साव, शिक्षक जितेंद्र मिश्रा, कृष्णा साहू, प्रकाश मेहता, घनश्याम मेहता, अभिषेक यादव, सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहें ।














Oct 21 2023, 15:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k