दुर्गा पूजा दशहरा पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला प्रशासन नवादा द्वारा तैयारियां पूरी
नवादा: दुर्गा पूजा दशहरा पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला प्रशासन नवादा के द्वारा चौक चौबंद व्यवस्था की गई है, विशेष कर अफवाह फहराने वालों पर शक्ति से निपटा जाएगा।अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई।
पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों, अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत की कड़ी कार्रवाई । यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153(A) एवं 505 (गैर जमानतीय) के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल पर की जाएगी सख्त और कठोर कार्रवाई।
इसके लिए 24 घंटे सोशल मीडिया सेल कार्यरत है। सोशल मीडिया यथा, फेसबुक व्हाट्सएप ,ट्विटर एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संवाद ,अफवाहें एवं भ्रामक सूचनाओं फैलाने वालों पर जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा।
सभी अनुमंडल अधिकारी अनुमंडल पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक तत्व सौहार्द बिगाड़ने वाले की कोशिश को नाकाम करें । इस संदर्भ में शिकायत प्राप्त होते हैं.
संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी और आईटी मैनेजर को दुर्गा पूजा के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर 24 घंटे लगातार निगरानी रखी जा रही है।
Oct 21 2023, 14:31