तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो, रगवी, क्रिकेट, ताइक्वांडो एवं वॉलीबॉल मैच का हुआ आयोजन
नवादा : तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का दूसरे दिन खो-खो, रगवी फुटबॉल, क्रिकेट, ताइक्वांडो एवं वॉलीबॉल का आयोजन हुआ। जिसमें अंडर 14 बालिका खो खो में उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेलभद्रो विजेता इंटर विद्यालय आती उपविजेता अंडर 14 बालक खो-खो में मध्य विद्यालय लोहरपुरा विजेता संत टेरेसा वारसलीगंज उपविजेता रहा।
अंडर 17 बालिका खो खो में इंटर विद्यालय आती विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलभद्रो उपविजेता अंडर 17 बालक खो खो में संत टेरेसा वारसलीगंज विजेता कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा उपविजेता रहा।
अंडर-19 बालक खो-खो में गांधी इंटर विद्यालय नवादा विजेता इंटर विद्यालय आती उपविजेता अंडर-19 बालिका को खो-खो में इंटर विद्यालय आती विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलभद्रो उपविजेता।
रग्बी फुटबॉल में अंडर 17 बालक कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा विजेता बीके साहू इंटर विद्यालय वारसलीगंज उपविजेता अंडर 17 बालिका में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा विजेता बीके साहू वारसलीगंज उपविजेता अंडर-19 बालक बीके साहू वारसलीगंज उपविजेता कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा विजेता हुआ।
क्रिकेट का चयन प्रतियोगिता इंटर विद्यालय आई के मैदान में हुआ तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रामविलास प्रसाद शिवकुमार प्रसाद अलख देव प्रसाद संतोष कुमार वर्मा सुधांशु कुमार राजीव कुमार विक्रम कुमार जूही कुमारी सुनील कुमार अनिल कुमार आशीष कुमार मनीष कुमार आनंद कन्हैया कुमार सुभाष कुमार अमन कुमार आदि लोग इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दे रहे हैं।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल पदाधिकारी राजीव रंजन के देखरेख में हो रहा है। सहायक के रूप में सुनील कुमार एवं उज्जवल कुमार सहयोग दे रहे हैं।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Oct 20 2023, 20:55