/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन, आयुक्त के सचिव को दी गई भावभीनी विदाई Hazaribagh
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन, आयुक्त के सचिव को दी गई भावभीनी विदाई

हज़ारीबाग: झारखंड प्रशासनिक सेवा के श्री बासुदेव प्रसाद ने ग्रहण किया आयुक्त के सचिव का पदभार

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग अतिरिक्त प्रभार आयुक्त के सचिव श्री रवि राज शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। इस समारोह में आयुक्त महोदया के द्वारा श्री शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

आपको बता दे की झारखंड सरकार की अधिसूचना के तहत आयुक्त के सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग को स्थानांतरित करते हुए नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम का पदभार सोपा गया है। श्री शर्मा का हस्तांतरण हो जाने के फलस्वरुप तत्कालीन व्यवस्था के तहत श्री वासुदेव प्रसाद को अगले आदेश तक आयुक्त के सचिव सह उपनिदेशक कल्याण, उपनिदेशक पंचायत राज, उपनिदेशक खाद्य एवं उपनिदेशक सांख्यिकी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का प्रभार सोपा गया है।

आज विदाई समारोह के दौरान श्री रविराज शर्मा ने आयुक्त महोदया की उपस्थिति में आयुक्त के सचिव पद से भार मुक्त हुए एवं झारखंड प्रशासनिक सेवा के श्री बासुदेव प्रसाद ने आयुक्त के सचिव का भार ग्रहण किया।

विदाई समारोह के कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय के अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित रहे।

एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप के मूल ट्रॉफी का किया गया अनावरण।

हज़ारीबाग: महिला हॉकी एशिया चैंपियनशिप 2023 ट्रॉफी का न्यू स्टेडियम संत कोलम्बा कॉलेज में उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,उप विकास आयुक्त ,आईएएस प्रोबेशनर सुलोचना मीणा द्वारा संयुक्त रूप से अनावरण किया गया।

एशियन हॉकी महिला प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार झारखंड राज्य में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक रांची में किया जा रहा है ।इस ट्रॉफी का अनावरण हजारीबाग के न्यू स्टेडियम में आज एक भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इसमें मुख्य अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग चोथे मनोज रतन

उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार,

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजुद रहे।

सभी 24 जिलों में यह कार्यक्रम राज्य सरकार से प्रस्तावित है इसी कड़ी में आज हजारीबाग में

कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह ट्रॉफी हमारे देश की लड़कियां जीतेंगी यह पूर्ण भरोसा है और यह भारत के लिए गौरव का दिन होगा। इस एशिया वुमन चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर झारखंड राज्य को मिला यह बहुत ही स्वर्णिम अवसर है और हम लोग अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि मूल ट्रॉफी का अनावरण करने का मौका मिला।

विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी लड़कियों यह ट्रॉफी जीत जाए और हॉकी के साथ साथ अन्य खेलों में भी हजारीबाग के खिलाड़ियों ने बहुत नाम कमाया है इस गौरव को बरकरार रखना है।

खेल में बहुत सारे अवसर हैं जिसके माध्यम से बेहतर और स्वर्णिम करियर बनाया जा सकता है l।

यहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों को इस ट्रॉफी अनावरण से प्रेरणा मिलेगी ताकि वह भी भारत को रिप्रेजेंट कर सके।

यह कार्यक्रम जिला खेल कार्यालय एवं हॉकी एसोसिएशन हज़ारीबाग़ द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़िला खेल कार्यालय का मुख्य योगदान रहा।

जिला स्तरीय सड़क-सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक संपन्न संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

हजारीबाग समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा मानकों के पालन के लिए समिति में शामिल विभिन्न विभागों के द्वारा उठाए गए कदमों के सन्दर्भ में समीक्षा की गई।

सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति तत्काल समुचित इलाज के लिए के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित 108 एंबुलेंस की सेवा को तत्पर एवं सुलभ बनाने सहित रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम स्तर पर लाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिया। साथ ही सिविल सर्जन हज़ारीबाग को गोल्डन आवर मे मदद करने वाले गुड़ समरिटन को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु चिन्हित करने का निदेश दिया गया एवं प्रभावी क्षेत्रों में लाईटस,प्रचार-प्रसार के लिए राजमार्गों एवं सार्वजनिक स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड की संख्या बढ़ाने एवं आकर को बड़ा करने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया।

पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि मोटर वाहन एक्ट के तहत् ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर कारवाई करने एवं अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया। यातायात व्यवस्था के सुगमता के लिए समय समय पर शहरी,भीड़भाड़ इलाकों में अभियान चलाने का निर्देश दियाl.

कोल माइनिंग कंपनी के द्वारा परिवहन में प्रयुक्त मशीनरी व वाहनों का बीमा, फिटनेस, पीयूसी, टैक्स अप टू डेट करने सहित खान, सड़क परिवहन में सुरक्षात्मक मानकों के कड़ाई से पालन कराने के लिए एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग के सर्विस रोड में अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर चालान करने का निर्देश जारी करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने सबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सड़क-सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किए।

बीएड कॉलेज मे स्वीप के तहत् मतदाता जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम

हजारीबाग अंतर्गत स्वामी धर्मबंधु शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज,डेमोटांड में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय मतदाता जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, जिला जनसंपर्क पदाधकारी पंचानन उराँव, एपीआरओ परिमल कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत हेल्प डेस्क मैनेजर मनीष मनोरंजन सोरेन, चंचल कुमार, राजेश पंडित, सूरज कुमार, कॉलेज के आईक्यूएसी कोडिनेटर डा मुंशीलाल यादव, सहायक प्राध्यापक सहित नोडल शिक्षक धनञ्जय कुमार, संयोजक मनोज कुमार, कैंपस एम्बेसडर संदीप कुमार यादव एवं शशिकांत प्रमुख रूप से मौजुद थे।

कॉलेज सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग सौ प्रशिक्षु की उपस्थिति में ईएलसी किट के माध्यम से खेल-खेल में प्रशिक्षु को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम विलोपन, मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के त्रुटी सुधार, आधार लिंक करने हेतु विभिन्न प्रपत्रों एवं वोटर हेल्प लाइन ऐप/वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

इस दौरान क्विज प्रतियोगता के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया से सम्बन्धित प्रश्न विद्यार्थियों से किया गया। क्विज में प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

डीपीआरओ पंचानन उरांव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक करने के लिए एक प्रयास है। स्वीप के अंर्तगत विभिन्न कार्यों और गतिविधियों के माध्यम से लोगों को वोटिंग की महत्वपूर्णता समझाने, मतदान करने के तरीके को समझाने और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनाने का प्रयास किया जाता है।

स्वीप कार्यक्रम चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने, विकल्पक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और वोटिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है।

इस दौरान सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा ने सभी सफल प्रतिभागियों को स्वीप टीम के द्वारा उपहार सम्मानस्वरूप दिया ।

उन्होंने आगामी चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी करने हेतु कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाया ।

दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए हजारीबाग के दंडाधिकारियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया ब्रीफिंग

उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में दुर्गापूजा 2023 के अवसर पर पर्व के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने व विधि व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिए हजारीबाग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को संबोधित किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस आपस में बेहतर तालमेल रखें ताकि हर परिस्थिति में कार्रवाई करने में मददगार हो। उन्होंने कहा सभी दंडाधिकारी पॉजिटिव माइंडसेट और एटीट्यूड के साथ निर्धारित स्थल पर मौजूद रहे। किसी भी तरह की सूचना वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को दें।

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया।

उपस्थित सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गापूजा त्योहार के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है।

कहीं भी विधि व्यबस्था की कोई भी सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए ऑन द स्पॉट कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान निर्धारित किए गए रूट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आईडी कार्ड और रंगीन जैकेट के साथ मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी वायरलेस फोन से युक्त होंगे। पर्व वाले मार्गों की सूक्ष्म निगरानी के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जाएगी।

वही उपायुक्त ने भी मौके पर मौजूद सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सजग व मुस्तैद रहते हुए पूजा संपन्न करना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही टॉलरेट नहीं की जायेगी। किसी प्रकार की सूचना तत्काल अपने वरीय पदाधिकारी को दे। चिन्हित जगह जहां भीड़ इकट्ठा होती है वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। धैर्य,संवेदनशीलता के साथ हर परिस्थिति में विवेकपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराएं,आप की मुस्तैदी,सतर्कता, तत्परता पर ही शांतिपूर्ण पर्व की सफलता निर्भर करेगी। उन्होंने विनम्र रहते हुए अपने कार्यों को संपादित करने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस हेल्पलाइन/कंट्रोल रूम का नंबर साझा किया। सीसीआर नंबर 8002529348,8002529349. पुलिस कंट्रोल नंबर 06546-264159 उक्त नम्बर पर किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है।

चिकित्सीय आवश्यकता के लिए सदर अस्पताल और आरोग्यंम अस्पताल को चिकित्सा सेवा के लिए चिन्हित किया है।

मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति, डीएसपी राजीव कुमार व सभी जिला स्तरीय दंडाधिकारी उपस्थित रहे।

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने किया ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा

हज़ारीबाग: मनरेगा के तहत संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जेएसएलपीएस, पंचायती राज एवं रुर्बन मिशन आदि की समीक्षा की गई।

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित भी मौजूद रहीं।

बैठक में मनरेगा के तहत संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जेएसपीएस,पंचायती राज एवं रुर्बन मिशन आदि की समीक्षा की गई।

मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम पोटो हो खेल योजना के लिए प्रखंड स्तर पर खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने के कार्य में गति लाने का निर्देश उपायुक्त ने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।साथ ही मानव दिवस सृजन में वृद्धि लाने, बिरसा कूप संवर्धन के लक्ष्य को पूरा करने ,योजना पूर्णता में वृद्धि लाने, मनरेगा मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, योजना को लेकर अन्य जिलों में कार्य हो रहे है लेकिन हजारीबाग जिला में इस क्षेत्र में कमतर काम होना प्रखंड स्तर पर कम इच्छाशक्ति को दर्शाता है। उपायुक्त ने राज्यस्तर से संचालित योजनाओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

हजारीबाग का सबसे चर्चित बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने उपायुक्त, डीडीसी को दिया आमंत्रण


हजारीबाग: कहा जाता है की भव्य चीज को और भी भव्यता बनाने के लिए सभी का सहयोग की आवश्यकता होती है, हजारीबाग का सबसे चर्चित बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने पंडाल एवं माता रानी के दीदार के लिए उपयुक्त नैंसी सहाय एवं डीडीसी प्रेरणा दीक्षित को आमंत्रण पत्र दिया गया सपरिवार भव्य पंडाल एवं माता रानी के दीदार के लिए आमंत्रित किया गया है। कहा गया कि महासमिति पिछले 23 वर्षों से माता रानी की पूजा अर्चना करते आ रही है। महासमिति इस वर्ष काल्पनिक पंडाल बना रही है जो शीश महल की तरह होगा। साथ ही कहां की सुरक्षा की दृष्टिकोण से महासमिति के करीब 50 से भी अधिक वालंटियर बड़ा बाजार चौक से पूजा पंडाल तक तैनात रहे। साथ ही मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि अतिथि का आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।

वही उपायुक्त एवं डीडीसी ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि हम अवश्य माता रानी का दीदार करने के लिए पंडाल परिसर पहुंचेंगे, आप सभी पूजा को भव्य रूप से संपन्न कीजिए हम सभी की शुभकामनाएं आपके साथ है।

हजारीबाग: पंचायत भवन पांडू के लिए आवंटित भूमि पर कब्जा करने का प्रयास


हजारीबाग: सरकारी गैर मजरूआ जमीन पर केरेडारी अंचल के पांडु पंचायत में पंचायत भवन पांडू के नवनिर्माण के लिए अंचल कार्यालय द्वारा आवंटित जमीन पर स्थानीय रामस्वरूप ओझा पिता स्व रामेश्वर ओझा द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्राप्त होने पर अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने स्थल जांच किया।

 मौजा पांडू के खाता नंबर 110 खेसरा नंबर 28 से संबंधित गैर मजरूआ जमीन है। जिस पर रामस्वरूप ओझा वग़ैरह द्वारा पंडाल स्थापित कर दुर्गा पूजा का आयोजन बिना अनुमति आयोजित किया जा रहा है। साथ हीं उक्त भूमि पर अधिष्ठापित सरकारी बोर्ड को ढक दिया गया है। जांच के दौरान अंचलाधिकारी के द्वारा प्रश्नगत भूमि से संबंधित राजस्व कागजातों की मांग की गई तो निर्माणकर्ता द्वारा किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया। ऐसी स्थिति में अंचलाधिकारी ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने और दूर्गा पूजा आयोजित करने के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नोटिस निर्गत कर राजस्व कागजात की मांग की गई। निर्धारित समय तक राजस्व कागजात जमा नहीं करने पर अवैध निर्माण करने वालों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप में विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।

राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को डीसी ने किया सम्मानित


हज़ारीबाग जिला फेंसिंग संघ के खिलाड़ी हमेशा करतें हैं बेहतरीन प्रदर्शन

हज़ारीबाग: 15वीं झारखण्ड राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप जिसका आयोजन 13 से 15 अक्टूबर तक घाटोटांड में किया गया। इस चैंपियनशिप में हज़ारीबाग जिला फेंसिंग संघ के 13 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में रोशन कुमार भुइयाँ को गोल्ड, शशि उरांव को सिल्वर, सुशील कुमार और वाहिद को ब्रोज मेडल मिला।

सभी विजेता खिलाड़ी आगामी नेशनल लेवल गेम के लिए गुजरात जायेंगे। 

बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को डीसी नैसी सहाय ने सम्मनित किया तथा इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। खिलाड़ियों में आशु डी एक्का, सैंटी कुमार, सुनील कुमार, निखिल कुमार, ऋषि राज गुप्ता, कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार, बिपुल कुमार, आयुष मुर्मू ने भाग लिया लेकिन पदक से दूर रहें। 

संघ के संरक्षक रूचि कुजूर ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि आज की मेहनत कल का भविष्य बनाएगा। अध्यक्ष मुरारी सिन्हा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दिया। इस अवसर पर हज़ारीबाग जिला फेंसिंग संघ के महासचिव अनुप राजेश लकड़ा,कोच सिंगराय सुंडी, सहायक रविन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, अभिभावक राजकुमार भुइयाँ, मयंक सिंह, राहुल कु महतो उपस्थिति थे।

हजारीबाग नगर आयुक्त ने पूजा पांडालों का किया निरक्षण


हज़ारीबाग: दुर्गा पूजा, दीपावली तथा छठ महापर्व को देखते हुए, नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू कर दी है। 

आज नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शहर के मटवारी, कोर्रा चौक, देवांगना चौक ,हुरहुरू तथा बस स्टेण्ड स्थित पूजा पांडालों का निरक्षण किया ।

प्रशासक ने वहाँ के कमिटी को निदेश दिया कि कूड़ा रखने के लिए उन्हें डस्टबिन खुद लगाना होगा, गंदगी फैलाने पर नगर निगम इसकी सफाई करवाएगी ।प्रशासक ने सफाई करवाने के लिए एस बी एम के नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक राजीव रंजन तथा हेड जमादार दीपक गोस्वामी को, स्ट्रीट लाइट के लिए कनीय अभियंता राजकुमार रजवार तथा  स्टोन डस्ट के लिए कनीय अभियंता संजय सिंह तथा रामचन्द्र प्रसाद को निदेश दिया। 

 कोर्रा चौक के पास दुकानदारों ने बाहर अतिक्रमण कर दुकानों को बढ़ा लिया है उसको भी हटवाने का निदेश अतिक्रमण कोषांग को दिया गया।पूजा पांडालों के प्रतिनिधि को प्रशासक ने निदेश दिया कि वे मूर्ति विषर्जन इस बार तालाबों में प्रतिबंधित है, उन्हें इसके लिए कृत्रिम विषर्जन तालाब बनाना होगा उसमे ही विषर्जन किया जाएगा।

नगर निगम तीन स्थानों पर ऐसी तालाब जबरा, जोरा तालाब, छठ तालाब मटवारी में बनवा रही है।इसके अतिरिक्त प्रशासक ने कनीय अभियंता को निदेश दिया कि आवश्कतानुसार पांडालों में स्टोन डस्ट की आपूर्ति सुनिश्चित करे।इस बार नगर निगम स्वच्छ पांडाल प्रतियोगिता आयोजित करा रही है।इसमें प्रथम तीन स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।

   निरक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, अनिल पांडे, सहायक अभियंता आनंद भूषण ,नगर प्रबंधक राजीव रंजन ,सभी कनीय अभियंता , प्रधान जमादार तथा प्रधान सहायक निरंजन सिंह उपस्थित थे।