इजरायल- हमास के बीच जारी जंग के बीच गाजा के एक अस्पताल पर हमला, इस हमले में 500 से अधिक लोगों की हुई।मौत, एक दूसरे पर लगा रहे है आरोप
नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच गाजा में अस्पताल में हुए हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया है।
वहीं इजरायल ने हमले को लेकर आतंकियों पर आरोप लगाया है। इस संघर्ष के बीच आज बाइडेन इजरायल पहुंचेंगे।
इस संघर्ष के बीच ईरान ने इजरायल और उसका समर्थन करने वाले देशों को चेतावनी दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनई ने मंगलवार को कहा कि अगर गाजा पर इजरायल के युद्ध अपराध नहीं रुके तो फिर दुनियाभर के मुसलमान जंग में उतरेंगे। इसके बाद मुसलमानों और ईरान की सेना को कोई रोक नहीं पाएगा। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल को गाजा में जमीनी कार्रवाई की अनुमति नहीं दी जा सकती।
अगर वह ऐसा करता है तो उसे नतीजे भुगतने होंगे। आने वाले घंटों में ईरान की तरफ से बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो सकती है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए आज इस देश की यात्रा करेंगे।
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका इजरायल में दो हजार सैनिकों को तैनात कर सकता है। लेकिन ये जंग नहीं लड़ेंगे, बल्कि मेडिकल सपोर्ट और सुझाव देंगे।
इधर इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच गाजा के एक अस्पताल पर हमला हुआ, जिसमें 500 लोगों के मारे जाने की खबर है।
इस हमले का आरोप इजरायल और हमास एक दूसरे पर लगा रहे हैं। इजरायल ने इस हमले से इनकार किया है। इसके साथ कहा कि यह हमास की ओर से मिसफायर हुए एक रॉकेट का नतीजा है। इसके साथ ही बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति की इजरायल यात्रा होने वाली है।
जॉर्डन में खाड़ी देशों के साथ एक मीटिंग होनी थी। लेकिन अस्पताल पर हुए हमले के बाद यह रद्द कर दी गई है।
Oct 19 2023, 20:46