वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल
नवादा - कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार, पटना से संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2023-24 आयु वर्ग 14/आयु वर्ग 17/आयु वर्ग 19 (बालक/बालिका) की स्पर्धा आयोजित की जायेगी।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आदेश निर्गत किया गया है। विभागीय वार्षिक खेल कार्यक्रम के आलोक में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम निम्नवत है:-
हरिष्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में कक्षा 06 से 12वीं तक दिनांक 16.10.2023 से 18.10.2023 तक जिला खेल कार्यालय, नवादा में निबंधन कराया जा रहा है। दिनांक 18.10.2023 को 11ः45 बजे पूर्वा0 में अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का एथलेटिक्स जिला खेल भवन नवादा में हैंडबाॅल, कुस्ती, शतरंज एवं इंडोर स्टेडियम नवादा में बैडमिंटन होगा। दिनांक 19.10.2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में वाॅलीबाॅल, खो-खो, रग्बी, इ0वि0 आंती में क्रिकेट एवं जिला खेल भवन नवादा में ताईकवाण्डो होगा।
दिनांक 20.10.2023 को ई0वि0 आंती में 10ः00 बजे पूर्वा0 से अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का भारोतोलन, हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में कबड्डी, फुटबाॅल (केवल बालक) एवं जिला खेल भवन में योगा होगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन जमा करने हेतु संबंधित विद्यालय के प्राधिकृत शारीरिक शिक्षा शिक्षक/शिक्षिका अथवा नामित खेल शिक्षक/प्रभारी खेल शिक्षक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक जिला खेल कार्यालय नवादा में निबंधन कराना अनिवार्य होगा।
बिहार राज्य अन्तर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त विद्यालय, बिहार इन्टरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10$02 हेतु मान्यता प्राप्त महाविद्यलायों एवं सरकारी/निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित छात्र/छात्रा प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा को दिनांक 18.10.2023 से 20.10.2023 तक हरिष्चन्द्र स्टेडियम नवादा में आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, महिला पुलिस सहित की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण के लिए शारीरिक शिक्षकों की निर्धारित स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। प्रतिनियुक्त सभी शारीरिक शिक्षक एवं कर्मी को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 17.10.2023 को पूर्वा0 से जिला खेल कार्यालय, नवादा में अपना योगदान समर्पित करेंगे।
सभी खेलों का उच्चतम निर्धारित मापदण्ड के अनुसार खेल विधावार पर प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक/सामान्य शिक्षक/सचिव संबंधित विधा के खेल संघ/वरीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक का यह दायित्व होगा कि खेल मैदान की तैयारी एवं खेल संचालन निर्विवाद रूप से करायेंगे एवं आयोजन से एक दिन पूर्व मैदान कार्य पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।
Oct 17 2023, 19:57