लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर रोह, रजौली, वारिसलीगंज, सीडीपीओ पर भड़के जिलाधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण
नवादा - जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज आईसीडीएस के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में मिशन शक्ति के बारे में जिलाधिकारी के द्वारा अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गयी। वन स्टाॅप सेंटर के संचालन के लिए संविदा पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की गई। जिसमें रोह, रजौली, वारिसलीगंज, सीडीपीओ के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चे पर 05 हजार एवं दूसरी बार बच्ची होने पर 06 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वारिसलीगंज सीडीपीओ के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में भ्रामक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
डीएम श्री वर्मा ने पोषाहार, स्वास्थ्य और पोषण में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर कार्यकलाप में सुधार लाने के लिए नसीहत दिये। उन्होंने आईसीडीएस के विभिन्न कार्यक्रमों को सुसंचालित करने के लिए साप्ताहिकी जाॅच वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। टीएचआर के संबंध में कई आवष्यक जानकारी सीडीपीओ को दिया गया। जिले में कुल आॅगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृत संख्या 2663 है। इसके तहत समान्य आॅगनबाड़ी केन्द्र 2426 और मिनी आॅगनबाड़ी केन्द्र 232 है। पोषण ट्रैकर के संबंध में भी समीक्षा की गई। संविदा पर महिला सुपरवाईजर की नियुक्ति करने के लिए डीपीओ को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आनन्द किशोर स्टोनो के साथ-साथ सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Oct 17 2023, 19:50