बक्सर ट्रेन दुर्घटना : स्टेशन के नजदीक हादसा होने से जल्द ही शुरु हुआ बचाव और राहत कार्य, नहीं तो होती बड़ी परेशानी
डेस्क : दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बीते बुधवार की रात लगभग 9.35 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। इस घटना में बड़ी संख्या में लोगों की जाने जा सकती थी, लेकिन एलएचबी बोगियां होने और स्टेशन के नजदीक हादसा होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों की जान बच गई है।
नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन की पश्चिमी गुमटी के पास दुर्घटना का शिकार हुई। इसके चलते स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस सहित जेसीबी वगैरह भी कुछ ही देर में वहां मंगा लिया गया। इससे बचाव कार्य में काफी आसानी हुई। हालांकि अंधेरे की वजह से बचाव दल को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। बावजूद स्थानीय लोगों के सहयोग और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के चलते डिब्बे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मदद मिली।
यदि ट्रेन स्टेशन से कुछ दूर पलटी होती तो बचाव कार्य काफी मुश्किल हो गया होता। स्थानीय लोगों ने कहा कि बोगी के पलटने से तेज आवाज हुई। चीख पुकार की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर भागे तो देखा कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के नजदीक हादास होने की सूचना के बाद आरा जंक्शन स्टेशन प्रशासन अलर्ट हो गया। स्टेशन प्रबंधक प्रो एनके राय ने बताया कि एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई। भोजपुर डीएम राजकुमार ने बताया कि आरा से भी बचाव कार्य के लिए 15 एम्बुलेंस समेत चार-पांच बसें घटनास्थल पर भेजी गई। आरा सदर अस्पताल समेत भोजपुर के अनुमंडलीय अस्पताल भी अलर्ट मोड में किये गये। जगदीशपुर एसडीओ व डीएसपी समेत बिहिया थानेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये।
Oct 12 2023, 11:01