केंद्रीय चिकित्सालय, पटना में कैंसर जागरूकता पर आधारित संगोष्ठी का हुआ आयोजन, पद्मश्री डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों को दी कैंसर से संबंधित
पटना – राजधानी पटना स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिलटल में आज ‘‘कैंसर जागरूकता, वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाएं‘‘ पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में पद्मश्री डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के समक्ष रखी गयी । प्रजेंटेशन के माध्यम से कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता एवं बचाव के बारे में अपने विचार उपस्थित चिकित्सको, नर्सिंग एवं पारामेडिकल कर्मचारियों के साथ साझा किया गया।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है । उन्होंने कहा कि 33 प्रतिशत मरीजों को जागरूक करने, 33 प्रतिशत मरीज को सही समय पर इलाज शुरू करने पर ठीक किया जा सकता है तथा 33 प्रतिशत मरीजों का कष्ट कम किया जा सकता है।
डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने कैंसर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सीय संस्थानों में अपने कार्यानुभव से कैंसर के मरीजों को होनेवाली परेशानियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कैंसर के इलाज में मरीज की वित्तीय स्थिति, मानसिक स्थिति एवं अन्य पहलुओं पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
पूर्व मध्य रेल के मंडल रेलवे चिकित्सालयों में रेलवे लाभार्थियों के लिए कैंसर जांच शिविर एवं जागरूकता अभियान निकट भविष्य में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है ।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. जगदीश चन्द्रा, चिकित्सा निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण, पारामेडिकल स्टाफ, मरीज तथा उनके परिजन उपस्थित थे।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 11 2023, 19:16