जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट पर बोले राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, बाबा साहेब समेत समाजिक लड़ाई लड़ने वाले नेताओं की हुई जीत
पटना - बिहार में जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी होने के बाद बयान बाजियो का दौड़ जारी है। विपक्षी बीजेपी समेत कई पार्टियों के नेताओं ने जहां इस सर्वे में कई खामियां होने की बात कर रहे है। वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक बार फिर जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर नीतीश सरकार की हिमायती की है।
उन्होंने कहा कि इससे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दिवंगत मुलायम सिंह यादव और शरद यादव समेत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जैसे सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वालों नेताओं की जीत हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सबक है इस तरह उन्होंने जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर भाजपा पर जोरदार प्रहार किया।
वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने भी जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को सही करार दिया। उन्होंने कहा की जो लोग आरक्षण का खिलाफत करते थे उन लोगों को अब आरक्षण देना होगा। केंद्र की भाजपा सरकार आरक्षण के खिलाफ रही है। लेकिन अब उन्हें भी जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट से सबक लेनी होगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि जो जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट आया है उसके आधार पर आने वाले समय में बहुत कुछ बदला बदला नजर आएगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 10 2023, 14:53