नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीएमसीएच के डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी पर साधा जमकर निश
पटना - राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य के कई जिलों में डेंगू मरीजों की संख्या के साथ-साथ पटना में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
बीते सोमवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा प्रदेश के सबसे बड़ी अस्पताल पीएमसीएच पहुंचे और डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। डेंगू वार्ड की अराजक स्थिति साफ सफाई में कोताही और जल जमाव को देखकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जमकर निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरी तरह से अराजक स्थिति बनी हुई है और डेंगू वार्ड में साफ सफाई का नामोनिशान नहीं है। मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहा है और डिप्टी सीएम सिर्फ दवाई और कार्रवाई का दावा करते रहते हैं नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ कई विधायक भी pmch डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।
वहीं भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि डेंगू वार्ड की स्थिति सबसे अधिक खराब है और मरीजों को सिर्फ गंदगी में रखा गया है साफ सफाई का नामो निशान नहीं है।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 10 2023, 09:55