*पटना में आयोजित ढोली तारो ढोल डांडिया कार्यक्रम में दिखा मां दुर्गा का नौ रूप*
पटना : " ढोली तारो ढोल " डांडिया कार्यक्रम का आयोजन पटनावासियों के लिए खास रहा। इस कार्यक्रम में लोगों ने डांडिया गीतों पर जमकर मस्ती की। मौका था नृत्यांगन हॉबी सेंटर द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित ढोली तारो ढोल का।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, विशिष्ट अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, राजकुमार नाहर, वीणा गुप्ता, सुवर्णा सजवाण, नम्रता सिंह, डॉ. बिन्दा सिंह, चंदा गुप्ता, उर्मिला मिश्रा, मधु मंजरी व नृत्यांगन हॉबी सेंटर की निदेशिका मौसम शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गयी।
कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद माँ से जुड़े देवी गीतों की प्रस्तुति से सारा माहौल गरबा के रंग में डूब गया। रंग - बिरंगी रौशनी में में डूबा नजारा देखते ही बन रहा था। विभिन्न पोशाकों में सजी महिलाएं और लड़कियां अपने जोड़ीदार संग ठुमके लगाती नजर आयी। इसके बाद लोगों ने ॐ शांति ॐ शांति महिषासुर वध, माँ काली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे, झूमे रे गोरी, ढोली तारो ढोल, सबसे बड़ा तेरा नाम जैसे डांडिया और गरबा गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्थान की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नौ दुर्गा एक्ट रहा जिसमें महिलाओं ने माँ दुर्गा के नौ रूप को दिखाया।
मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व नृत्यांगन हॉबी सेंटर की निदेशिका मौसम शर्मा ने बताया कि डांडिया का उत्सव सभी लोगों के लिए खास होता है इसलिए हमने अपने कार्यक्रम के माध्यम से उनका ये पल यादगार बनाने की कोशिश है।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 09 2023, 10:09