पटना पहुंचे किसान नेता राकेश टिकट ने सरकार से कर दी बड़ी मांग कहां मंडी कानून लागू करें सरकार
किसान नेता राकेश टिकट आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की सरकार चौथ कृषि रोड मैप लेकर आ रही है इससे किसानों को क्या फायदा मिलने वाला है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम पहले चौथ कृषि रोड मैप को पढ़ेंगे उसके बाद ही बता पाएंगे कि इसमें सरकार ने किसानों के लिए क्या-क्या किया है
।वहीं उन्होंने कहा कि हम लोगों की पहली मांग है की मंडी कानून लागू किया जाए वहीं उन्होंने कहा कि मेरा बिहार का 3 दिन का कार्यक्रम है सबसे पहले बिहार में बाजार समिति लागू होनी चाहिए हजारों ट्रक यहां से रोज धान जाता है यहां के किसानों को एसपी नहीं मिलती है यह व्यवस्था बंद हो यहां के किसान फसल पैदा करते हैं इनको उचित मूल्य मिले बड़ी-बड़ी कंपनियां बिहार से फसल खरीदनी है और बाहर जाकर ऊंचे दाम में भेजती है यहां का सिस्टम को देखूंगा तीन दिन यहां रुकूंगा यहां मंडी सिस्टम लागू हो वहीं उन्होंने लालू प्रसाद यादव मिलने के सवाल पर कहा कि यहां हूं सारे नेताओं से मिलेगा सरकार से भी मिलेंगे
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकट तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं जहां वे सरकार के साथ-सा द किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे।
वहीं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भी कहा कि अखबार के माध्यम से चौथे कृषि रोड मैप की जानकारी मिली है आने के बाद ही बता पाऊंगा की चौथी कृषि रोड मैप में क्या-क्या इनकॉरपोरेट हुआ है
या नहीं कृषि रोड मैप दो में स्पष्ट कहा गया था कि बिहार में मंडी कानून आएगा लेकिन अभी तक नहीं आया मिनिमम सपोर्ट एसेंशियल कमोडिटीज है धान गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है बिहार में जमीन के उपयोग को लेकर के एक नीति आएगी लेकिन आज तक यह नीति नहीं आई भूमि अधिग्रहण हो रहे हैं सड़क बनाने के लिए उसका एक चौथाई दाम किसानों को मिल रहा है इससे भारी नुकसान बिहार के किसानों को हो रहा है लंबे समय से इस देश का किसान अपने हक की लड़ाई के लिए लड़के रहे हैं ।
Oct 07 2023, 13:40