गांधी जयंती के मौके पर पटना के कंकड़बाग में होम्योपैथी जांच शिविर का डॉक्टरों ने किया निशुल्क आयोजन
पटना: गांधी जयंती के मौके पर पटना के कंकड़बाग में होम्योपैथी जांच शिविर का डॉक्टरों ने किया निशुल्क आयोजन , इस मौके पर कई डॉक्टरों की टीम के द्वारा सैकड़ो लोगों की जांच की गई।
आयुर्वैदिक कॉलेज जेडी मेमोरियल मे वाइस प्रिंसिपल उपेन्द्र कुमार वर्मा ने कहाँ की होमीयों मेडिकेयर पुराना ऑर्गनाइजेशन है।
जिसका आज 5 वां जांच केंद्र की शुरूआत की गई है चिकित्सा उपेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर आज हम लोगों ने ब्रांच इसलिए खोला क्युकी महात्मा गांधी जी होम्योपैथ की बहुत ज्यादा सराहना करते थे कहते थे कि दुनिया मे ऐसी कोई पैथी नहीं जितना होमिओपैथी थी,जो कि क्रोनिक डिजीज को केयर करता देखिए इसलिए गांधी जी की बात हमने लगाई हुई है वही आज होमीयों मेडिकेयर का आज हम लोगों ने नियाज किया है कि रिसर्च यूनिट के रूप मे भी कन्वर्ट किया है जहां पर कुछ बीमारियों को कलेक्ट करके यहां पर रिसर्च भी किया जाएगा और आज के दिन गांधी जी के श्रद्धांजलि हेतु हमने आज चिकित्सा शिविर बिल्कुल निशुल्क रखा है।
वही आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा ने कहां की जब से हमने इस पेज को अपनाया और सीखने की कोशिश की तों मुझे फिल हुआ कि इस से बेस्ट पैथी कोई नहीं।
Oct 02 2023, 14:54