खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी, कहा- निज्जर की मौत का लेंगे बदला, भारत में आतंक का वर्ल्ड कप होगा
#khalistani_terrorist_gurpatwant_singh_pannu_threaten_to_attack_world_cup_2023
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्वकप में हमला करने की धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो क्लिप जारी कर क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी है।बता दें कि भारत 5 में अक्टूबर से 13वें वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही हैष पहली बार पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है। 10 टीमों वाले इस वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच गई हैं, जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है।
पिछले कुछ दिनों से खालिस्तान को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते तल्ख हो रखे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर अपने ‘एजेंट्स’ के जरिये कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था।तनाव भरे इस माहौल के बीच कनाडा में बने ‘सिख फॉर जस्टिस’ नाम के खालिस्तानी आतंकी संगठन के प्रमुख पन्नू लगातार भारत को धमका रहा है। अब एक बार फिर वर्ल्ड कप के बहाने पन्नू ने धमकी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नू ने एक मैसेज में भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप को निशाना बनाने की धमकी दी है। पन्नू ने इस मैसेज में कहा है कि भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है लेकिन 5 अक्टूबर से उनका संगठन वर्ल्ड टेरर कप यानी आतंक का वर्ल्ड कप शुरू करेगा।
वर्ल्ड कप पर हमला करने की धमकी देने वाले पन्नू की एक कॉल रिकॉर्डिंग पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओटावा में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपमान करने का आरोप लगाया है। वायरल हुए ऑडियो में पन्नू ने कहा,शहीद निज्जर की हत्या पर, हम आपकी गोली के खिलाफ मतपत्र का उपयोग करने जा रहे हैं। हम आपकी हिंसा के खिलाफ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। याद रखें, इस अक्टूबर में वर्ल्ड क्रिकेट कप नहीं होगा। यह वर्ल्ड आतंक कप की शुरुआत होगी। यह संदेश एसएफजे जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू का है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू वे आगे कहा, "भारत और मोदी शासन ने प्रधानमंत्री ट्रूडो का अपमान किया है। मोदी शासन, यह सलाह दी जाती है कि आप ओटावा में अपना दूतावास बंद करें और अपने राजदूत वर्मा को वापस लाएं। यह सलाह कनाडाई लोगों की है और यह सलाह एसएफजे जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू की है। हम प्रधानमंत्री ट्रूडो का अनादर करने के लिए मोदी और राजदूत वर्मा को जिम्मेदार ठहराएंगे।
Sep 29 2023, 13:49