कुमारी सरोज कीर्ति सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के नेतृत्व में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत होगी
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देष पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज दिनांक 26.09.2023 को सभी प्रकार के सुलहनीय वादों जैसे बाल श्रम, माप एवं तौल विभाग से संबंधित वादों के निष्पादन के संबंध में एक बैठक सम्पन्न हुई* जिसमें दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में विचार विमर्श करने के लिए बैठक में माप एवं तौल विभाग के निरीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित हुए।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बैठक में उपस्थित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, नवादा को यह निर्देष दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर वाद में सुलह के आधार पर समझौता कराकर उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाए साथ ही अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, नवादा, निरीक्षक, माप एवं तौल विभाग एवं राकेश कुमार, सुशील कुमार, पेषकार तथा अनित कुमार अनुसेवक लोक अदालत, नवादा उपस्थित हुए। डीपीआरओ नवादा।
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बार और बेंचों की हुई एक साथ बैठक
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज दिनांक 26.09.2023 को एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में आवष्यक विचार विमर्ष के लिए जिला अधिवक्ता संघ, नवादा के अध्यक्ष, अरूण कुमार सिन्हा तथा महासचिव संतषरण शर्मा उपस्थित हुए।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने उपस्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव से दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निष्पादन में सहयोग करने की अपील की तथा उनसे अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में उनकी राय मांगी। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के ताल मेल से न्यायालयों में बढ़ते वादों के बोझ को कम किया जा सकता है साथ ही कुमारी सरोज कीर्ति ने पैनल अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वयं सेवकों एवं प्रिन्ट मीडिया से औपचारिक मुलाकात कर उन सभी से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने की अपेक्षा की तथा उनसभी से अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के संबंध में उचित राय जानने की कोशिश किये। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सभी कर्मचारीगण एवं सभी जेल विजिटिंग लाॅयर, पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं प्रिन्ट मीडिया के लोग मौजूद रहे।
Sep 26 2023, 21:26