एशियन गेम्स में भारत को मिली एक और बड़ी कामयाबी, देश की बेटियों ने क्रिकेट में जीता गोल्ड
#asiangames2023indiawomencricketteamwongold
एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट में भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 19 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही एशियन गेम्स में भारत ने दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। ये दोनों गोल्ड मेडल सोमवार के ही दिन आए। इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच खेले गए एशियन गेम्स फाइनल मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली। मंधाना ने इस मैच में 45 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिगेज ने अंतिम के कुछ ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और 42 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए।
गोल्ड मेडल मैच में 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ अनुष्का संजीवनी मैदान पर उतरी। कप्तान अटापट्टू ने पारी के पहले ओवर में 12 रन बनाने के साथ टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। इसके बाद भारत की तरफ से पारी का तीसरा ओवर फेंकने आईं 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने पहली ही गेंद पर अनुष्का संजीवनी का विकेट झटकने के साथ श्रीलंका की टीम को 13 के स्कोर पर पहला झटका दिया।तितास साधु ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को शून्य के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम पर दबाव बढ़ गया था। तितास ने अपने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के साथ श्रीलंकाई टीम को इस मैच का सबसे बड़ा झटका दिया। पहले 6 ओवरों में श्रीलंका की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।
भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर रचा इतिहास
एशियाई खेलों के इतिहास में ये तीसरा मौका था, जब क्रिकेट को शामिल किया गया था। इससे पहले दो मौकों पर जब क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा बना तो भारत ने उसमें हिस्सा नहीं लिया था। मतलब ये पहली बार है जब भारत एशियाई खेलों में क्रिकेट खेल रहा है। और पहली ही बार में भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर क्रिकेट में इतिहास रचा है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश की तिकड़ी टॉप पर रही। इसके तुरंत बाद रोइंग में भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिल गए। शूटिंग में भारत ने 2 और ब्रॉन्ज हासिल किए। हांगझोउ गेम्स में दूसरे दिन भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला। शूटिंग इवेंट में ये सोने का तमगा हासिल हुआ। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने 1893.7 अंक अर्जित किए और टॉप पर रही।
Sep 25 2023, 16:05