राज्य में पुराने एवं बंद कोल्ड स्टोरेज का होगा विस्तृत सर्वेक्षण, राज्य में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था को किया जायेगा सुदृढ़
पटना: राज्य में पुराने एवं वर्षो से बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज के करने की होगी समीक्षा। साथ ही जिन जिलों में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है वहां कोल्ड स्टोरेज की सुविधा विकसित की जायेगी।
कृषि रोड मैप के तहत राज्य में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था को सृदृढ करने के लिए कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को सभी जिलों के कोल्ड स्टोरेज मालिकों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बिजली की दरों में रियायत की कि गई मांग
राज्य स्तरीय बैठक में कोल्ड स्टोरेज मालिकों के द्वारा बिजली के दरों के संबंध में रियायत की मांग की गई । उन्हें इस संबंध में कारण सहित आवेदन देने का अनुरोध किया गया ताकि उनके आवेदन पर विद्युत विभाग के साथ वार्ता की जा सके।
इसके अलावे कोल्ड स्टोरेज में बिजली की खपत को कम करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के लिए कोल्ड स्टोरेज मालिकों के लिए योजना का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पटना, बेगूसराय, सारण, समस्तीपुर के कुछ कोल्ड स्टोरेज संचालक आपने कोल्ड स्टोरेज को समय के साथ मल्टी चैंबर में परिवर्तित कर बहुउपयोगी बनाया है, जिससे वैसे कोल्ड स्टोरेज में आलू के साथ सेब, अंडा, फूल आदि का भी भंडारण उनके द्वारा किया जाता है।
कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने जाहिर की प्रसन्नता
कोल्ड स्टोरेज के जीर्णोद्धार एवं सुविधा बढ़ाने को लेकर कृषि सचिव द्वारा राज्य स्तरीय बैठक किये जाने पर कोल्ड स्टोरज के मालिकों ने प्रसन्नता जाहिर की। इसके लिए सभी ने कृषि विभाग को धन्यवाद दिया एवं उनके द्वारा बताया गया कि पहली बार इस तरह का संवाद किया गया और उनकी बातों और समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया है।
स्थानीय किसानों के साथ करें संवाद
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कृषि उत्पादन को खराब होने से बचने के लिए तथा सही मूल्य प्राप्त होने के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
राज्य के 12 जिलों में जहां कोल्ड स्टोरेज नहीं है वहां कोल्ड स्टोरेज की सुविधा विकसित करने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारियों को स्थानीय किसानों, सब्जी विक्रेताओं तथा फल विक्रेताओं के साथ संवाद करने का निर्देश दिया गया।
सोलर पैनल लगाने हेतु कोल्ड स्टोरेज मालिकों को किया जायेगा प्रोत्साहित
कृषि विभाग सचिव ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में सोलर पैनल लगाने से बिजली की खपत में काफी कमी होगी। कोल्ड स्टोरेज तथा सोलर पैनल लगाने के लिए कोल्ड स्टोरेज मालिकों को प्रोत्साहित करने हेतु ब्रेडा एवं कृषि विभाग के सहयोग से प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर उच्च स्तरीय विचार विमर्श किया जाएगा।
कोल्ड स्टोरेज का नेटवर्क बढ़ाने के लिए अगले माह होगा राज्य स्तरीय सेमिनार
राज्य में कोल्ड स्टोरेज का नेटवर्क बढ़ाने तथा इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग करने से संबंधित प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इस सेमिनार में भाग लेने के लिए कोल्ड स्टोरेज के मालिक एवं संबंधित विभाग प्रतिनिधियों के साथ कृषि विभाग, मंत्री को आमंत्रित किया जायेगा।
सचिव कृषि ने बताया कि राज्य आलू उत्पादन में देश में तीसरा स्थान पर है और बाहर से बड़ी मात्रा में सेब और अन्य फल आते हैं, फिर भी राज्य के 26 जिलों में कोल्ड स्टोरेज कार्यरत हैं , जबकि 12 जिलों में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है। जहां समस्तीपुर, बेगूसराय, सारण, पूर्णिया जैसे जिलों में दो से अधिक कोल्ड स्टोरेज है, वही अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय जैसे जिलों में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है।
नए कोल्ड स्टोरेज लगाने पर दी जा रही सब्सिडी
राज्य सरकार के द्वारा नए कोल्ड स्टोरेज लगाने पर वर्तमान में सब्सिडी दी जा रही है। बैठक के दौरान कोल्ड स्टोरेज प्रतिनिधियों के द्वारा अनुरोध किया गया कि पुराने कोल्ड स्टोरेज को ठीक करने, जीर्णोद्धार करने एवं नई टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए भी विभाग के द्वारा सहयोग दिया जाए।
समस्याओं के निदान के लिए पदाधिकारी की करें प्रतिनियुक्ति
सचिव कृषि विभाग ने निदेशक उद्यान को निर्देश दिया के कोल्ड स्टोरेज वाइज समस्याओं का चार्ट बनाएं तथा इसे दूर करने हेतु एक पदाधिकारी के प्रतिनियूक्ति करें जो इनके साथ संवाद स्थापित करें और समस्याओं को दूर करें।
कोल्ड स्टोरेज हेतु बैंकों से रेल संबंधित समस्या के निवारण पर भी जोड़ दिया जाएगा
कोल्ड स्टोरेज से संबंधित अच्छी टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए कृषि विश्वविद्यालय को बेहतर टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया।
Sep 24 2023, 13:46