*लूट के प्रयास में फेल होने पर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती*
![]()
मिर्जापुर।छात्र को लूटने के प्रयास में लूट में बिफल रहने के कारण छात्र को मारी गोली स्थानीय लोगों ने छात्र को पहुंचाया ट्रामा सेंटर। जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी के पास हर्ष सिंह 22 वर्षीय पुत्र अनूप सिंह निवासी कमासिन थाना चील्ह मिर्जापुर अज्ञात बाइक स्वरों ने मगध एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरकर रात में अपने घर जा रहा था रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने उसका बैग चीन लगे विरोध करने पर गोली चलाई जहां उसके कंधे से होते हुए गोली निकल गई।
गली की आवाज सुनते ही अगल-बगल के लोग मौके पर दौड़े और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर आवास विकास कॉलोनी के मिर्जापुर् हजारों की संख्या भीड़ जमा हो गई। आनन फानल में पुलिस मौके पहुंची तब तक अज्ञात बदमाश सवार फरार हो चुके थे। जानकारी के अनुसार घायल हर्ष सिंह थाना कोतवाली कटरा मोहल्ला कतवारू पूरा में अपनी माता के साथ ननिहाल में रहते थे प्रयागराज में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।



Sep 21 2023, 17:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k