/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz आम जनों को जानकारी प्रदान करने एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए जन संवाद की तैयारी पूर्ण Nawada
आम जनों को जानकारी प्रदान करने एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए जन संवाद की तैयारी पूर्ण

आज श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जन संवाद के सफल कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 20.09.2023 को नवादा सदर अनुमंडल के सदर प्रखंड में आंती पंचायत के मनरेगा भवन में 10ः00 बजे पूर्वा0 से जन संवाद का आयोजन किया गया है*। पुनः दोपहर के बाद नारदीगंज प्रखंड के परमा पंचायत में पनछेका का खेल मैदान में जन संवाद का आयोजन होगा।

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी जन संवाद स्थल पर सरकार के कल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से निबंधित उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने स्तर से लोक कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए स्टाॅल लगायेंगे और हैंडबिल, पम्पलेट का वितरण स्थानीय लोगों के बीच करेंगे।

सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा नुक्कड़ नाटक , सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का आॅडियो/विडियो से प्रसारण और महत्वपूर्ण योजनाओं का फ्लेक्सी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। सभी स्थलों पर बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी आदि की व्यवस्था की गयी है। जन संवाद स्थल पर आम लोगों के सुविधा के लिए विशाल टेंट और आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी।

जन संवाद स्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आदि योजनाओं के संबंध में आम लोगों को जानकारी देंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिया जायेगा।

21.09.2023 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से मेसकौर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन रसलपुरा में 10ः00 बजे पूर्वा0 से एवं 02ः00 बजे अप0 से सिरदला प्रखंड के बड़गाॅव पंचायत सरकार भवन में जन संवाद का आयोजन होगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखंड के एक-एक पंचायत और प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अपने-अपने प्रखंड स्तर पर दो-दो चिन्हित स्थल पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

आज बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अखिलेऊष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, श्री जफर हसन डीसीएलआर नवादा, श्री प्रशान्त अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, श्री संतन कुमार सिंह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

ससुर के हत्या एवं साली के अपहरण मामले में 3 साल से फरार अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा :- ससुर के हत्या एवं साली के अपहरण में मामले मे 3 साल से फरार अभियुक्त को नवादा पुलिस ने गिरफ़्तार कर कांड का सफ़ल उद्भेदन किया है।

उल्लेखनीय है कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 2020 में अज्ञात अपराधी के द्वारा शिवशंकर सिंह की गला रेत कर हत्या कर एवं उनकी छोटी पुत्री का अपहरण कर लिया गया था। काफी दिनों से पुलिस कांड के उद्भेदन में लगी थी। 

पुलिस अधीक्षक नवादा के लंबित कांडो की समीक्षा के क्रम में इस कांड का उद्भेदन करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया। 

वैज्ञानिक अनुसंधान, आसूचना संकलन एवं गहन पूछताछ उपरांत राहुल सिंह को गिरफ़्तार किया गया एवं राहुल सिंह के घर से अपहृता को भी बरामद किया गया। 

पूछताछ के क्रम में राहुल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी भाग कर अपने प्रेमी के साथ ससुर शिव शंकर सिंह के सहयोग से रह रही थी। ससुर के द्वारा अपनी पुत्री के प्रेमी का साथ देने के कारण बदले की कार्रवाई करते हुए ससुर शिव शंकर सिंह का गला रेत कर हत्या कर दिया एवं उनकी छोटी बेटी का अपहरण कर शादी कर लिया एवं घर में छिपा कर 3 साल से रखा हुआ था।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा :- साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उल्लेखनीय है कि ये अपराधी लोगों को श्रम कार्ड बनाने के बहाने उनका फंगरप्रिंट लेते थे।

उस फिंगरप्रिंट से ये अपराधी फर्जी सिम एवं फर्जी अकाउंट खुलवाते थे। उस अकाउंट को वो दूसरे साइबर अपराधियों को बेचते थे ताकि ठगा हुआ पैसा जमा हो सके।

नवादा के एक गरीब भोले भाले मोहल्ले के लोग साइबर थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाने आए थे जिसपे त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन हुआ।

तकनीकी अनुसंधान एवं अथक प्रयास से इन 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से 18 मोबाइल,223 सिम कार्ड,103 पोस्ट पेमेंट कार्ड,1 लेमिनेशन मशीन सहित अनेक तकनीकी सामग्री मिले।अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा: 24 घंटे के अंदर 41 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

   

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 15 सितम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, पुलिस पर हमला में 01, शराब कांड में 06, पोक्सो एक्ट में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 30, कुल 41 गिरफ्तारियां हुई हैं।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 45 लीटर देषी महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 06 किया गया। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 613 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 04 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा: जिलास्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिले के विकास से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी

    

नवादा: आज पथ प्रमंडल, भवन, आरडब्लूडी, पीएचईडी, लघु सिंचाई प्रमंडल, फुलवरिया जलाषय प्रमंडल, फुलवरिया सिंचाई प्रमंडल,भूमि संरक्षण, राष्ट्रीय उच्च पथ आदि विभागों के योजनाओं की क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि नवादा शहर को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए दो वाईपास सड़क का निर्माण कराने के लिए प्राक्कलन तैयार करें। 

     

नवादा को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। नरहट से कादिरगंज तक वाईपास सड़क निर्माण किया जाना है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन को निर्देश दिये कि जीर्ण-शीर्ण प्रखंड भवनों को सूची तैयार करें और नये प्रखंड भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव दें। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कारा मंडल नवादा में महिलाओं , 20 एवं पुरूषों 30 बैरक का निर्माण किया जाना है। 

   

आज की बैठक से ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए, जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। 

जिलाधिकारी नवादा ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को सख्त निर्देष दिये कि निर्धारित समय अवधि में सभी पंचायतों में संचालित नल जल योजना को अधिग्रहण करना सुनिश्चित करें।

 कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आकस्मिक रूप से पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिये। लघु सिंचाई प्रमंडल के तहत जल जीवन हरियाली, हर खेत तक सिंचाई की योजना की समीक्षा की गई। 

फलवरिया जलासय से निकलने वाले नहरों का जीर्णाेद्धार कराया जायेगा। राष्ट्रीय उच्च पथ 20 और 83 को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने का निर्देष संबंधित अधिकारी को दिया गया। 

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ ने बताया कि सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा है। जिसपर 01 करोड़ 34 लाख रूपये व्यय हुए हैं। ग्रामीण कार्य विभाग रजौली के द्वारा बताया गया कि थाली से ककोलत तक गुणवत्तायुक्त सम्पर्क पथ का निर्माण किया जायेगा।

 जिलाधिकारी ने सरकार के द्वारा आयोजित किये जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दिये। 

   

आज की बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार निर्देशक डीआरडीए, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

*जिलाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में विभिन्न पंचायतों में जन संवाद आयोजित करने के लिए समीक्षात्मक बैठक

उन्होंने बताया कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनों को जानकारी प्रदान करना है और उनके सुझाव और प्रतिक्रिया को प्राप्त कर निराकरण किया जाना है। राज्य सरकार के आधारभूत संरचना के निर्माण शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चयनित पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी और महत्वपूर्ण योजनाओं का पम्पलेट आदि बनाकर वितरित किया जायेगा

जन संवाद के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी के द्वारा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कोषांग का गठन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनों के बीच सूचना का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दो दिनों के अन्दर तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। जन संवाद कार्यक्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। आॅडियो, वीडियो के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अलावे सरकार महत्वपूर्ण और जन उपयोगी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम नुक्कड़ नाटक भी कराया जायेगा।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर और रजौली को निर्देश दिये कि कल तक चयनित पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थलों का चयन करना सुनिश्चित करेंगे। जन संवाद स्थल पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अम्बरीष राहुल ने कहा कि जन संवाद का मुख्य उद्देष्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। यह आम जनता से संयुक्त होने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। संबंधित स्थलों पर थानाध्यक्ष और चैकीदार भी उपस्थित रहेंगे। अपर समाहर्ता श्री उज्ज्वल कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न विभागों के द्वारा जिले में कराये जा रहे कार्याें के बारे में आम जनों को जन संवाद के माध्यम से जानकारी देना है। हमलोगों की पदस्थापन विभिन्न योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने के लिए हुआ है। इसमें प्राप्त आवेदनों को जाॅच करते हुए तत्काल कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संवेदनशील होकर जन सेवा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

जन संवाद कार्यक्रम में लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को देते हुए उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवष्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जन मानस के सुझाव प्राप्त करना ही जन संवाद की आवष्यकता है*। सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में प्रतिवेदन जिला स्तरीय अधिकारियों से मांग की गई है। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किये जायेंगे। इसके तहत सभी 44 विभागों के द्वारा संचालित की जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी सुलभ करायी जायेगी। जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स एवं जन संवाद कोषांग का गठन किया जायेगा।

बैठक में डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता, श्रीमती अनुपम सिंह जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

आज की बैठक में श्री अनुराग कोशल जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रीमती पारूल प्रिया डीसीएलआर नवादा, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी वरीय उपसमाहर्ता, गोपनीय प्रभारी श्रीमती अमु अमला, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा: पुलिस पर हमला जैसे संगीन मामले में फ़रार अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार

नवादा: वारिसलीगंज थाना अंतर्गत वर्ष 2019 में हुए पुलिस पर हमला कांड में कुल 21 अभियुक्त में से 16 को नवादा पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

शेष अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस उनके छिपने के प्रत्येक संभव स्थान पर छापामारी कर रही है । 

इसी क्रम में उनमें से एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है साथ ही शेष 4 अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु अथक प्रयास करते हुए छापामारी जारी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : गोत्रायण गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 3 माह पूर्व हुई थी शादी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवादा: जिले के नारदीगंज थाना इलाके के गोत्रायन गांव में एक नव विवाहिता की हत्या कर दी गई है। 3 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। दहेज के लिए घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। 

बताया जाता कि गया जिले खिजरसराय थाना क्षेत्र के महवतपुर निवासी महानंद पासवान ने 29 जून 2023 को अपनी पुत्री की शादी नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोत्रायन गांव निवासी हेमंत पासवान के पुत्र राहुल कुमार पासवान के साथ किया था। 

मृतका के पिता ने बताया कि शादी के वक्त पांच लाख रुपए नगद और बुलेट मोटरसाइकिल बतौर दहेज में दिया था। शादी के बाद फिर से दहेज की मांग की जाने लगी। जिसे देने में हम असमर्थ थे। जिसके कारण 15 सितंबर 23 की देर रात में मेरी पुत्री की हत्या कर दी गई। 

हत्या के उपरांत दो बजे रात्रि में राहुल ने मोबाइल पर फोन कर सूचना दिया कि आपकी पुत्री आत्महत्या कर ली है। जब हमलोग शनिवार की सुबह में गोत्रायन गांव पहुंचे तो देखा कि घर खुला हुआ है और हमारी पुत्री का शव बेड पर पड़ा हुआ है। पास में एक हथौड़ा भी बेड पर पड़ा हुआ था।जिसका इस्तेमाल हत्या के लिए किया गया प्रतीत होता है। शरीर पर जख्म के कई निशान भी हैं।

 सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का प्रतिक्रिया आना बाकी है। बताया गया कि घटना के वक्त घर में सिर्फ पति_पत्नी ही थे। ससुराल के अन्य सदस्य गांव में नहीं रहते हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा: विशेष सर्च अभियान में पुलिस ने किया विभिन्न थानों से कई लीटर महुआ शराब जब्त

नवादा: पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में नरहट थाना के द्वारा 29 ली०देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

 हिसुआ थाना के द्वारा 15 ली ० देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

हिसुआ थाना के द्वारा 30 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।

अग्रतर कारवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

शराब विनिर्माण एवं व्यापार के अपराध में फरार अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नरहट थाना अंतर्गत रामबृक्ष राजवंशी शराब बिक्री के अपराध के अभियुक्त है। जो गिरफ़्तारी के भय से फ़रार चल रहे थे। पुलिस इनकी गिरफ़्तारी हेतु निरंतर प्रयत्नशील रही थी।

इनके छिपने के हर संभव जगहों पर पुलिस द्वारा छापामारीं की जा रही थी। अंततः नवादा पुलिस के अथक प्रयास के तहत इनको 4 दिन के अंदर गिरफ़्तार किया गया।अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !