पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन “INDIA” पर जोरदार हमला, कहा-ये सनातन को तहस नहस करना चाहते हैं, सतर्क रहने की दी सलाह
pmmodiaattackindiaalliance
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना से विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर बड़ा हमला बोला।पीएम मोदी ने यहां बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन ने पीएम मोदी ने सनातन पर जारी सियासी विवाद को लेकर विपक्ष के 'INDIA' गठबंधन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि सनातन को ये गठबंधन तहस नहस करना चाहता है।
ये लोग सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं। भारत की संस्कृति पर हमला करना चाहता है।पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आस्था पर चोट करना विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की रणनीति है।ये सनातन को मिटाकर 1 हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन, हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें उनके मंसूबों के नाकाम करना है। पीएम मोदी ने इस गठबंधन को लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है।
गठबंधन ने भारतीयों की आस्था पर हमला करने का फैसला किया-पीएम
इस गठबंधन ने भारतीयों की आस्था पर हमला करने का फैसला कर लिया है। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत भारत के विचारों और संस्कारों को तबाह करने की है।उन्होंने कहा कि ये ‘घमंडिया गठबंधन’ वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते है।
देवी अहिल्या, लोकमान्य तिलक को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं, जिससे प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई ने काम किया।लोकमान्य तिलक ने स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, आज उसी सनातन को ये इंडी गठबंधन तहस नहस करना चाहता है। स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म भारत मां की गोद में देना। ये सनातन संस्कृति शबरी की पहचान है। सनातन ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है। ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चहाते हैं। इन लोगों ने खुलकर हमला करना शुरू किया है।
हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने कोने में हर सनातनी को इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर 1000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।
गांव-गांव में जी-20 के शब्द जुबान पर गूंज रहे-पीएम
प्रधानमंत्री कहा कि नया भारत तेजी से बदल रहा है। लाल किले से हमने गुलामी की मानसिकता को लेकर विस्तार से चर्चा की थी। भारत ने गुलामी की मानसिकता को छोड़कर स्वतंत्र मानसिकता के साथ आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। कोई देश अगर यह ठान लेता है तो वह आगे बढ़ना शुरू कर देता है। गांव-गांव में जी-20 के शब्द जुबान पर गूंज रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आपको जी-20 की सफलता पर गर्व हुआ कि नहीं। मेरे परिवारजनों जो आपकी भावना है, वह पूरे देश की भावना है। पीएम ने पूछा कि इतनी बड़ी सफलता का श्रेय किसको जाता है। ये मोदी ने नहीं, आप सब ने किया है।
दुनिया के मंचों पर हमारा भारत विश्वमित्र के रूप में आ रहा है-पीएम*
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विदेशी मेहमान कह रहे थे कि हमने ऐसा आयोजन नहीं देखा है। वह भारत की संस्कृति देखकर बहुत प्रभावित थे। इंदौर, भोपाल और खजुराहो में भी जी-20 की बैठकें हुई हैं। वह आपके गुनगान कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम को जी-20 के सफल आयोजन के लिए प्रशंसा करूंगा। दुनिया के मंचों पर हमारा भारत विश्वमित्र के रूप में सामने आ रहे हैं।
Sep 14 2023, 16:39