अनंतनाग मुठभेड़ के बाद भड़के वीके सिंह, बोले- पाकिस्तान को अलग-थलग करने की जरूरत, क्रिकेट-फिल्म समेत सब रिश्ते खत्म करो
#endallrelationswithpakistanvksingh
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में देश ने अपने तीन जांबाज खो दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन जवानों की शहादत पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा दिया है। वीके सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान पर दबाव बनाना होगा। इसके लिए उसे अलग-थलग करना होगा, नहीं तो बॉलीवुड और क्रिकेट खेलने वाले आते रहेंगे।वीके सिंह ने इंदौर संभाग में निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान यह बातें कहीं।
![]()
पाकिस्तान को अलग-थलग करना होगा- सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, "जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे उनके लिए यह सामान्य बात की तरह चलता रहेगा। वो कहेंगे ठीक है। बॉलीवुड वाले आ जाएंगे हमारे यहां, क्रिकेट खेलने वाले आ जाएंगे हमारे यहां। कहेंगे सब ठीक है। चंगा है जी, कोई दिक्कत नहीं है। अगर उसके ऊपर दबाव डालना है तो उसको अलग-थलग करना होगा। जनरल वीके सिंह ने कहा कि उन्हें (पाकिस्तान) यह जानने की जरूरत है कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते, कोई भी सामान्य रिश्ता कायम नहीं रह सकता।
कल कहा था-पीओके खुद भारत में शामिल हो जाएगा
इससे पहले वीके सिंह कल राजस्थान के दौसा में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान उनसे पीओके को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीओके खुद भारत में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कथित रूप से शिया मुस्लिम द्वारा पीओके में सीमा खोलने की मांगों को लेकर सवाल पूछा था, उन्होंने कहा कि बस कुछ समय की बात है, पीओके खुद हिंदुस्तान का हिस्सा बन जाएगा।
अनंतनाग मुठभेड़ में कमांडिंग अफसर समेत तीन जवान शहीद
बता दें कि बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट शहीद हो गए थे।आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म समूह प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पुलिस और सेना के बहादुर अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक संदेश में कहा कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।






Sep 14 2023, 16:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.3k